Dimuth Karunaratne Retirement: दिमुथ करुणारत्ने ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे अपना आखिरी मैच, यहां देखें करियर
श्रीलंका के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक और पूर्व कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने अपने 100वें टेस्ट मैच के बाद क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. दिमुथ करुणारत्ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाले गॉल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेंगे. करुणारत्ने ने 2012 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था.
Dimuth Karunaratne Retirement: श्रीलंका के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक और पूर्व कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने अपने 100वें टेस्ट मैच के बाद क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. दिमुथ करुणारत्ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाले गॉल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेंगे. करुणारत्ने ने 2012 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. 2015 की शुरुआत से अब तक किसी भी टेस्ट ओपनर ने दिमुथ करुणारत्ने जितने रन नहीं बनाए हैं. उनके नाम 15 शतक हैं, जो ओपनरों में सबसे ज़्यादा है. इसके अलावा उन्होंने 34 अर्धशतक भी लगाए हैं. उनकी उपलब्धियों में तीन बार आईसीसी टेस्ट प्लेइंग 11 में नामित होना शामिल है. एक ऐसा सम्मान जो पिछले दस वर्षों में किसी अन्य ओपनर ने हासिल नहीं किया है.
श्रीलंका के एक अखबार 'डेली एफटी' में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार दिमुथ करुणारत्ने का कहना है कि वो अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलने के बाद क्रिकेट के सभी पारूपों से रिटायरमेंट ले लेंगे. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वो रिटायरमेंट के बाद श्रीलंका छोड़ अगले महीने परिवार सहित ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट होने वाले हैं. करुणारत्ने अपना क्रिकेट करियर का आखिरी मैच मेजर क्लब थ्री-डे टूर्नामेंट में खेलने वाले हैं.
दिमुथ करुणारत्ने का करियर
दिमुथ करुणारत्ने ने साल 2011 में वनडे मैच खेलते हुए श्रीलंका के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. दिमुथ करुणारत्ने ने अब तक 99 टेस्ट मैचों की 189 पारियों में 39.41 की औसत के साथ 7172 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 16 शतक और 39 अर्धशतक लगाए. इसके अलावा उनका बेस्ट स्कोर 244 रन रहा. वहीं 50 वनडे मैचों की 46 पारियों में 31.33 की औसत से 1316 रन बनाए. जिसमें उन्होंने 1 शतक और 11 अर्धशतक जड़े. 14 साल लंबे अंतर्राष्ट्रीय करियर में उन्होंने 8 हजार से अधिक रन और 17 शतक जड़े.