एडिलेड, 14 दिसंबर : आस्ट्रेलिया (Australia) के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ कॉफी (Steve Smith ) ने रविवार को कहा कि उन्हें अपने डाउनटाइम (Downtime) के दौरान भी खेल को देखने से रोकना मुश्किल है. स्मिथ और उनकी टीम 17 दिसंबर से भारत के साथ शुरू होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. स्मिथ ने रविवार को टिवटर (Twitter) पर एक फोटो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपने हाथों में कप लेकर बैठे हुए हैं.
उन्होंने लिखा, "टेस्ट मैच की तैयारी के दौरान भी थोड़ा डाउनटाइम रखना और स्विच ऑफ करना जरूरी है, भले ही यह आपके संडे मॉनिर्ंग में कॉफी के साथ एक घंटे के लिए ही क्यों न हो. यह कुछ ऐसा नहीं है जो मेरे लिए आसान है, क्योंकि मुझे खेल या बल्लेबाजी की कल्पना करना मुश्किल लगता है." यह भी पढ़ें : खेल की खबरें | टीम में योगदान देने को लेकर आश्वस्त हूं: विहारी
स्मिथ ने भारत (India) के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने टी20 सीरीज में 82 रन बनाए थे, जबकि तीन मैचों की वनडे सीरीज में दो शतकों की मदद से 216 रन बनाए थे.













QuickLY