महेंद्र सिंह धोनी को T-20 सीरिज से बाहर करने के फैसले का इस पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ने किया समर्थन
भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलियाके खिलाफ T-20 सीरिज से बाहर किए जाने के फैसले को सही ठहराया है.
भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T-20 सीरिज से बाहर किए जाने के फैसले को सही ठहराया है. इस पूर्व तेज गेंदबाज का मानना है कि इस साल अभी तक धोनी का फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है, और वेस्टइंडीज के साथ अब तक हुए 4 वनडे मैचों में वह कुछ खास नहीं कर पाए हैं.
अजीत अगरकर ने एक क्रिकेट वेबसाइट के साथ बातचीत में कहा, 'भारतीय टीम के भविष्य को देखते हुए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम से बाहर किए जाने का फैसला बिल्कुल सही है. इसके लिए मुख्य चयनकर्ता को निशाना बनाया जाना निराशाजनक है. टीम के भविष्य और अगले टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए यह फैसला सही समय पर लिया गया है.' वहीं इस भारतीय तेज गेंदबाज ने भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की और कहा कि इस युवा बल्लेबाज को '2020 में टी-20 वर्ल्ड कप खिलाना है तो उसे अभी से टीम के साथ हर परिस्थिति में तालमेल के लिए वक्त देना चाहिए. यह भी पढ़ें- धोनी को इस वजह से दिखाया गया टीम से बाहर का रास्ता, जानिए क्या है चयनकर्ताओं की मंशा?
फिलहाल क्रिकेट विशेषज्ञों की माने तो धोनी की जगह 2019 वर्ल्ड कप में पक्की है. माही विकेटकीपिंग और डीआरएस के मामले में कप्तान विराट कोहली की काफी मदद करते हैं. पूर्व कप्तान धोनी को इस वक्त अपने प्रदर्शन पर गौर करने की जरूरत है और उन्हें जल्द ही फॉर्म में वापसी करनी होगी. चयनकर्ताओं को उमीद है माही ऑस्ट्रेलिया दौरे अच्छा प्रदर्शन करेंगे.