धोनी के संन्यास पर उनके करीबी दोस्त अरूण पांडे ने दिया ये बयान

महेंद्र सिंह धोनी के मित्र और व्यवसायी साझीदार अरूण पांडे ने शुक्रवार को कहा कि इस भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की अभी संन्यास लेने की कोई योजना नहीं है, भले ही उनके भविष्य को लेकर अटकलबाजियां चल रही हों. भारत के विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारने के बाद धोनी के भविष्य को लेकर अटकलें बढ़ गयी हैं.

महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credits: Getty Images)

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के मित्र और व्यवसायी साझीदार अरूण पांडे (Arun Pandey) ने शुक्रवार को कहा कि इस भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की अभी संन्यास लेने की कोई योजना नहीं है, भले ही उनके भविष्य को लेकर अटकलबाजियां चल रही हों. भारत (India) के विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड (New Zeland) से हारने के बाद धोनी के भविष्य को लेकर अटकलें बढ़ गयी हैं. पांडे ने पीटीआई से कहा, ‘‘उसकी अभी तुरंत संन्यास लेने की कोई योजना नहीं है. उस जैसे महान खिलाड़ी के भविष्य को लेकर चल रही लगातार अटकलें काफी दुर्भाग्यपूर्ण हैं.’’

पांडे की यह प्रतिक्रिया रविवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिये टीम चयन से पहले आयी है. धोनी की योजना को लेकर स्थिति तभी स्पष्ट हो पायेगी जब तीन अगस्त से शुरू होने वाले दौरे के लिये टीम चुन ली जायेगी. बीसीसीआई अधिकारियों के दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान से बात करने की उम्मीद है. पांडे लंबे समय से धोनी से जुड़े हुए हैं और खेल प्रबंधन कंपनी रिति स्पोर्ट्स के संचालन के अलावा उनके व्यावसायिक मामलों को भी देखते हैं. यह भी पढ़ें- वीरेंद्र सहवाग ने कहा- धोनी को अपने प्लान चयनकर्ताओं को बता देने चाहिए

विश्व कप के बाद चयनकर्ता भविष्य के बारे में सोच रहे हैं और ऐसे में 38 साल का खिलाड़ी टीम में पहली पसंद नहीं होगा. धोनी के संन्यास को लेकर अटकलें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. उनके असंख्य प्रशंसक चाहते हैं कि वह खेलना जारी रखें जबकि कुछ बल्लेबाज के तौर पर उनकी काबिलियत पर सवाल उठा रहे हैं.

Share Now

\