Dhanashree Verma ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया Yuzvendra Chahal का स्लो मोशन गानें पर डांस, देखें वीडियो

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का शनिवार यानि आज धनश्री वर्मा के साथ रोका हुआ. धनश्री वर्मा पेशे से डॉक्टर हैं. इसके अलावा वह यू-टूयूब पर अपना चैनल चलाती है और कॉरियोग्राफर भी हैं. बता दें कि धनश्री वर्मा ने बीते 23 जुलाई को चहल के डांस का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.

युजवेंद्र चहल (Photo Credits: Instagram/dhanashree9)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का शनिवार यानि आज धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के साथ रोका हुआ. धनश्री वर्मा पेशे से डॉक्टर हैं. इसके अलावा वह यू-टूयूब पर अपना चैनल चलाती है और कॉरियोग्राफर भी हैं. बता दें कि धनश्री वर्मा ने बीते 23 जुलाई को चहल के डांस का एक वीडियो इंस्टाग्राम (Instagram ) पर शेयर किया था. इस वीडियो में चहल बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के एक गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

बता दें कि धनश्री वर्मा के सोशल मीडिया पर काफी तादाद में फैनफॉलोइंग हैं. धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपना परिचय डॉक्टर, कोरियोग्राफर और यू-ट्यूबर के रूप में दिया है. धनश्री वर्मा ने हाल ही में यू-ट्यूब पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो को अबतक 18 हजार के करीब लोगों ने पसंद किया है. माना जा रहे है कि युजवेंद्र चहल से शादी का रिश्ता जुड़ने के बाद आने वाले दिनों में धनश्री वर्मा की लोकप्रियता सोशल मीडिया पर और बढ़ सकती है.

यह भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल ने शेयर की रोहित शर्मा जैसी दिखने वाली हूबहू महिला की इमेज, देखें तस्वीर

वहीं बात करें युजवेंद्र चहल के बारे में तो वह देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट आईपीएल (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की टीम की तरफ से जल्द ही मैदान में उतरने वाले हैं. युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में अब तक 84 मैच खेलते हुए 83 इनिंग्स में 100 विकेट चटकाए हैं. चहल का आईपीएल में सर्वश्रेष्‍ठ गेदबाजी प्रदर्शन 25 रन खर्च कर चार विकेट है. चहल ने पिछले साल आईपीएल में 14 मैचों में 18 विकेट चटकाए थे.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India, 4th Test Day 5 Preview: पांचवें दिन भारतीय बल्लेबाज रचेंगे इतिहास या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज मचाएंगे तांडव, यहां जानें पांचवें दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Jasprit Bumrah New Record: ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, 33 साल पुराना कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा

Australia vs India, 4th Test Day 5 Key Players To Watch Out: मेलबर्न टेस्ट मैच के पांचवें दिन इन भारतीय बल्लेबाजों पर होगी सबकी नजर, बल्ला चला तो बदल देंगे पूरे मैच का रूख

Australia vs India, 4th Test Day 4 Highlights: चौथे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट खोकर बनाए 228 रन, जसप्रीत बुमराह ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें चौथे दिन का हाइलाइट्स

\