Shakib Al Hasan की बढ़ सकती हैं मुसीबतें, लगाया जा सकता है 4 मैचों का बैन, जानें कारण

ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2021 में शुक्रवार को एक मैच में अंपायर पर गुस्सा जताने और स्टंप को लातमार कर गिराने के मामले में बांग्लादेश के आलराउंडर शाकिब अल हसन की मुसीबतें बढ़ती हुई दिख रही है.

शाकिब अल हसन (Photo Credits: Getty Images)

ढाका, 12 जून: ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2021 में शुक्रवार को एक मैच में अंपायर पर गुस्सा जताने और स्टंप को लातमार कर गिराने के मामले में बांग्लादेश के आलराउंडर शाकिब अल हसन की मुसीबतें बढ़ती हुई दिख रही है. शाकिब पर अब चार मैचों का प्रतिबंध लगाया जाएगा. आलराउंडर शाकिब मोहम्मडन स्पोटिर्ंग क्लब की ओर से खेलते हुए मैदान पर गुस्से में अपना आपा खो बैठे थे और अंपायर के आउट नहीं देने पर स्टंप्स को लात मारकर गिरा दिया था. वह डीपीएल में अभानी लिमिटेड के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे थे और तभी अपनी एक गेंद पर अंपायर द्वारा आउट नहीं देने पर वह एक बार नहीं बल्कि दो बार अपना गुस्से में अपना आपा खो बैठे.

शाकिब ने मुशफिकुर रहीम के खिलाफ की गई पगबाधा की अपील को खारिज किए जाने के बाद लात मारकर स्टंप गिरा दिया. बाद में उन्होंने मैदान पर ही स्टंप उखाड़कर उसे जमीन पर पटक दिया और फिर अंपायर से बहस भी करने लगे. इसके बाद अंपायर पर भी जोर जोर से चिल्लाने लगे. मोहम्मडन स्पोटिर्ंग क्लब क्रिकेट कमेटी के अध्यक्ष मसूदुज्जमां ने क्रिकबज से इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि वे बीसीबी से अपील करेंगे ताकि वे यह पता लगा सकें कि उनके खिलाड़ी ने इस तरह के व्यवहार क्यों किया.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: शाकिब अल हसन और मुस्ताफिजुर रहमान चार्टर फ्लाइट से बांग्लादेश पहुंचे

मसूदुज्जमां ने क्रिकबज से कहा, " हमें अभी तक कोई आधिकारिक पत्र नहीं मिला है लेकिन हमें पता चला है कि अंपायर समिति ने चार मैचों के प्रतिबंध की सिफारिश की है. हम बोर्ड से अपील करेंगे और उनसे कहेंगे कि वे इस मामले की जांच करें और देखें कि शाकिब को ऐसा कदम उठाने के लिए क्यों प्रेरित किया गया. स्वाभाविक रूप से, यह स्वीकार्य नहीं था लेकिन साथ ही हमें यह पता लगाना होगा कि ऐसा क्यों हुआ."

शाकिब ने हालांकि इस मामले के लिए अब फैंस से माफी भी मांगी है. उन्होंने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर माफी मांगी है. उनकी पत्नी उम्मे अल हसन ने भी इस मामले में अपने पति का बचाव किया है.

Share Now

संबंधित खबरें

WI vs BAN 1st Test 2024 Live Scorecard: पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने जीता टॉस, वेस्टइंडीज पहले करेगी गेंदबाजी, यहां देखें मैच का प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

IPL 2025-2027: BCCI ने विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर उठाए बड़ा कदम, जानें क्या है अगले 3 सीजन का प्लान

West Indies vs Bangladesh 1st Test, Antigua Stats: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट, यहां जानें सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम के आंकड़े; पिच रिपोर्ट, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी

WI vs BAN 1st Test, Antigua Weather & Pitch Report: वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट मुकाबले का खेल बिगाड़ेगी बारिश? यहां जानें एंटीगुआ का मौसम और सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम स्टेडियम की पिच का हाल

\