DG Beat MSA, Abu Dhabi T10 League 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में डेक्कन ग्लेडियेटर्स ने मॉरिसविले सैम्प आर्मी को 8 विकेट से हराकर खिताब पर किया कब्जा, टॉम कोहलर-कैडमोर ने महज 21 गेंदों पर जड़ें 56 रन; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

दूसरी तरफ, डेक्कन ग्लेडियेटर्स की टीम को महेश थीक्षणा ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. डेक्कन ग्लेडियेटर्स की ओर से रिचर्ड ग्लीसन ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. रिचर्ड ग्लीसन के अलावा एनरिक नॉर्टजे, इबरार अहमद, उस्मान तारिक और महेश थीक्षाना ने एक-एक विकेट लिए. डेक्कन ग्लेडियेटर्स की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 10 ओवर में 105 रन बनाने थे.

टॉम कोहलर-कैडमोर (Photo Credits: Twitter)

Deccan Gladiators vs Morrisville Samp Army, Abu Dhabi T10 League 2024 Final Match Scorecard Update: अबू धाबी टी10 लीग 2024 का फाइनल मुकाबला आज डेक्कन ग्लेडियेटर्स बनाम मॉरिसविले सैम्प आर्मी के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अबू धाबी (Abu Dhabi) के शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में डेक्कन ग्लेडियेटर्स ने मॉरिसविले सैम्प आर्मी को आठ विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही डेक्कन ग्लेडियेटर्स ने ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया हैं. दोनों टीमों के इस टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन किया. डेक्कन ग्लेडियेटर्स की कमान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के कंधों पर थीं. जबकि, मॉरिसविले सैम्प आर्मी की अगुवाई रोहन मुस्तफा (Rohan Mustafa) कर रहे थे. DG vs MSA, Abu Dhabi T10 League 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में डेक्कन ग्लेडियेटर्स ने मॉरिसविले सैम्प आर्मी को दिया 105 रनों का लक्ष्य, फाफ डु प्लेसिस ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

यहां देखें DG बनाम MSA मैच का स्कोरकार्ड:

इससे पहले फाइनल मुकाबले में डेक्कन ग्लेडियेटर्स के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मॉरिसविले सैम्प आर्मी की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 21 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. मॉरिसविले सैम्प आर्मी की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में सात विकेट खोकर 104 रन बनाए. मॉरिसविले सैम्प आर्मी की तरफ से फाफ डू प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 34 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस आतिशी पारी के दौरान फाफ डु प्लेसिस ने 23 गेंदों पर पांच चौका और एक छक्का जड़ा. फाफ डू प्लेसिस के अलावा एंड्रीज़ गौस ने नौ गेंदों पर ताबड़तोड़ 21 रन बनाए.

दूसरी तरफ, डेक्कन ग्लेडियेटर्स की टीम को महेश थीक्षणा ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. डेक्कन ग्लेडियेटर्स की ओर से रिचर्ड ग्लीसन ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. रिचर्ड ग्लीसन के अलावा एनरिक नॉर्टजे, इबरार अहमद, उस्मान तारिक और महेश थीक्षाना ने एक-एक विकेट लिए. डेक्कन ग्लेडियेटर्स की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 10 ओवर में 105 रन बनाने थे.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेक्कन ग्लेडियेटर्स की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 20 गेंदों पर 51 रन बोर्ड पर जोड़ दिए. डेक्कन ग्लेडियेटर्स की टीम ने महज 6.5 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. डेक्कन ग्लेडियेटर्स की तरफ से टॉम कोहलर-कैडमोर ने सबसे ज्यादा नाबाद 56 रनों की तूफानी पारी खेली. इस धमाकेदार पारी के दौरान टॉम कोहलर-कैडमोर ने महज 21 गेंदों पर पांच चौके और चार छक्के लगाए.

टॉम कोहलर-कैडमोर के अलावा निकोलस पूरन ने महज 10 गेंदों पर एक चौका और तीन छक्के की मदद से 28 रन बटोरे. मॉरिसविले सैम्प आर्मी की टीम को इसुरु उडाना ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. मॉरिसविले सैम्प आर्मी की ओर से इसुरु उडाना और अमीर हमजा ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट चटकाए.

Share Now

Tags

Abu Dhabi T10 League Abu Dhabi T10 League 2024 Abu Dhabi T10 League 2024 Final Abu Dhabi T10 League 2024 Final Match Scorecard Deccan Gladiators Deccan Gladiators vs Morrisville Samp Army Deccan Gladiators vs Morrisville Samp Army Live Scorecard Deccan Gladiators vs Morrisville Samp Army Live Streaming Deccan Gladiators vs Morrisville Samp Army Live Streaming In India Deccan Gladiators vs Morrisville Samp Army Match Scorecard DG vs MSA Live Scorecard DG vs MSA Live Streaming DG vs MSA Live Streaming In India DG vs MSA Match Scorecard morrisville samp army msa vs db msa vs db Final msa vs db Final Score msa vs db Final Scorecard Nicholas Pooran Richard Gleeson T10 League T10 League 2024 Tom Kohler Cadmore अबू धाबी टी10 लीग अबू धाबी टी10 लीग 2024 अबू धाबी टी10 लीग 2024 फाइनल अबू धाबी टी10 लीग 2024 फाइनल मैच स्कोरकार्ड डीजी बनाम एमएसए मैच स्कोरकार्ड डीजी बनाम एमएसए लाइव स्कोरकार्ड डीजी बनाम एमएसए लाइव स्ट्रीमिंग डेक्कन ग्लेडियेटर्स बनाम मॉरिसविले सैम्प आर्मी लाइव स्ट्रीमिंग डेक्कन ग्लैडियेटर्स डेक्कन ग्लैडियेटर्स बनाम मॉरिसविले सैम्प आर्मी मॉरिसविले सैम्प आर्मी

संबंधित खबरें

\