वीरेंद्र सहवाग के रिश्तेदार का कातिल दिल्ली में गिरफ्तार
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग के रिश्तेदार का कत्ल करने के आरोपी को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच द्वारा बुधवार को दिल्ली के द्वारका स्थित सेक्टर-23 से की गई. पुलिस ने यह जानकारी गुरुवार को दी.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के रिश्तेदार का कत्ल करने के आरोपी को दिल्ली (Delhi) में गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच द्वारा बुधवार को दिल्ली के द्वारका स्थित सेक्टर-23 से की गई. पुलिस ने यह जानकारी गुरुवार को दी. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के डीसीपी ने आईएएनएस को बताया कि गिरफ्तार शूटर का नाम दर्शन डबास है. उसने कबूला है कि दिसंबर, 2018 में नजफगढ़ (Najafgarh) इलाके में कालू बंजारा नामक शख्स का कत्ल भी उसी ने किया है.
गिरफ्तार हत्यारोपी के पास से पुलिस ने प्वाइंट 32 बोर की पिस्तौल बरामद की है और एक होंडा सिटी कार जब्त की है. कार का मालिक कौन है, यह जानकारी अभी जुटाई जा रही है. आरोपी दर्शन डबास ने पूछताछ में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को बताया कि साल 2008 में नजफगढ़ इलाके में एक विवाह समारोह में भी उसने एक कत्ल किया था. यह भी पढ़ें- वीवीएस लक्ष्मण ने की मयंक अग्रवाल की तारीफ, कहा- वीरेंद्र सहवाग की तरह निडर होकर खेलते हैं.
उस घटना में मशहूर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के रिश्तेदार की मौत हो गई थी. दिल्ली पुलिस ने इस बात का खुलासा हालांकि अधिकृत बयान में नहीं किया है. आईएएनएस ने इस सिलसिले में क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग से भी संपर्क की कोशिश की, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी.