Delhi Capitals vs Mumbai Indians, WPL 2025 Final Match Pitch Report And Weather Update: ब्रेबोर्न में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज रचेंगी इतिहास या दिल्ली कैपिटल्स की घातक गेंदबाजी मचाएगी तबाही, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच अबतक कुल सात टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने चार मुकाबले अपने नाम किए हैं. वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम ने तीन बार बाजी मारी हैं.

मुंबई इंडियंस महिला बनाम दिल्ली कैपिटल महिला (Photo Credits: Twitter)

Delhi Capitals Women (WPL) vs Mumbai Indians Women (WPL), Womens Premier League 2025 Final Match Pitch Report: महिला प्रीमियर लीग 2025 (Womens Premier League 2025) का फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स महिला क्रिकेट टीम (WPL) बनाम मुंबई इंडियंस महिला क्रिकेट टीम (WPL) के बीच आज यानी 15 मार्च को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई (Mumbai) के ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इस सीजन में मुंबई इंडियंस की अगुवाई हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) कर रहीं हैं. जबकि, दिल्ली कैपिटल्स की कमान मेग लैनिंग (Meg Lanning) के कंधों पर हैं. एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जाइंट्स को 47 रन से हराया और फाइनल का टिकट कटा लिया जहां मुंबई इंडियंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा. DC vs MI, WPL 2025 Final Match Preview: खिताबी मुकाबले में मुंबई इंडियंस को कांटे की टक्कर देने उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. दोनों टीमों की निगाहें जीत के साथ खिताब पर है. इस सीजन में मुंबई इंडियंस को 8 मैचों में से 5 मुकाबले में जीत और 3 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम को भी 8 मैचों में से 5 मुकाबले में जीत और 3 मैचों में हार मिली थी. दिल्ली कैपिटल्स की टीम 10 अंक के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर रही थी, जबकि मुंबई इंडियंस की टीम 10 अंक के साथ दूसरे पायदान पर रही थी. इस सीजन में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया हैं.

इस सीजन में दिल्ली की तरफ से अभी तक स्पिनर जेस जोनासन और भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने 11–11 विकेट लिए हैं. मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को इन दोनों से सावधान रहना होगा.

दूसरी तरफ, इस सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम शानदार प्रदर्शन की है. मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभाग शानदार फॉर्म में हैं. बल्लेबाजी में नेट स्कीवर-ब्रंट और हेली मैथ्यूज ने अच्छा प्रदर्शन किया है. नेट स्कीवर-ब्रंट ने 9 मैचों में 493 रन बनाए हैं, जबकि हेली मैथ्यूज ने 304 रन बनाकर टीम को मजबूती दी है. गेंदबाजी में अमेलिया केर ने 16 विकेट चटकाई है. दोनों टीमों के बीच पिछले 7 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स ने 4 और मुंबई इंडियंस ने 3 मैच जीते हैं.

हेड टू हेड रिकॉर्ड (DC W vs MI W Head To Head)

महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच अबतक कुल सात टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने चार मुकाबले अपने नाम किए हैं. वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम ने तीन बार बाजी मारी हैं. यह मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा और मुंबई इंडियंस की टीम घरेलू परिस्थितियों का भरपूर लाभ उठाने की कोशिश करेगी.

पिच रिपोर्ट (Brabourne Stadium Pitch Report)

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच टूर्नामेंट का फाइनलमुकाबला मुंबई में खेला जाएगा. मुंबई की ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अनुकूल मानी जाती है. इस सीजन अबतक यहां खेला गया हर मुकाबला हाई-स्कोरिंग रहा है. इस मैदान पर डब्ल्यूपीएल 2025 में पिछला मुकाबला एमआई और आरसीबी के बीच खेला गया था. इस मैदान पर अब तक 11 टी20 इंटरनेशनल खेले गए हैं. इस दौरान छह बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की हैं. ब्रेबोर्न स्टेडियम में पहली इनिंग का औसत स्कोर 165 रन रहा है. डब्लूपीएल के इस सीजन में अब तक इस मैदान पर तीन मुकाबले खेले गए हैं जो कि तीनों ही रन डिफेंड करते हुए जीते गए है.

इस मैदान पर अब तक महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय के 3 मैच खेले जा चुके हैं. इस दौरान इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने सभी मुकाबलों में जीत हासिल की है. यह पिच गेंदबाजों के लिए ज्यादा मददगार रहती है, जिससे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होता. इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती हैं.

मौसम का हाल (Mumbai Weather Report)

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा. मैच के दौरान मुंबई में मौसम साफ रहेगा और तापमान 26-28°C के बीच रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे मैच बिना किसी रुकावट के खेला जाएगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

मुंबई इंडियंस: हेले मैथ्यूज, अमेलिया केर, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), सजीवन सजना, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनिम इस्माइल, परुनिका सिसौदिया.

दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिजान कप्प, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), निक्की प्रसाद, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, राधा यादव, शिखा पांडे, मिन्नू मणि.

Share Now

Tags

2025 TATA WPL Final 2025 टाटा डब्ल्यूपीएल फाइनल Brabourne Stadium Brabourne Stadium Pitch Report Brabourne Stadium Weather Brabourne Stadium Weather Report Brabourne Stadium Weather Update DC vs MI DC vs MI Live Score DC vs MI Live Scorecard DC vs MI Live Streaming DC vs MI Live Streaming In India DC vs MI Score DC vs MI Scorecard dc vs mi wpl DC vs MI WPL 2025 Final DC vs MI WPL 2025 Final Live Score DC vs MI WPL 2025 Final Live Scorecard DC vs MI WPL 2025 Final Live Streaming DC vs MI WPL 2025 Final Live Streaming In India DC vs MI WPL 2025 Final Score DC vs MI WPL 2025 Final Scorecard DC vs MI WPL Final DC vs MI WPL Final 2025 Live Streaming DC vs MI WPL Final Live Streaming DC W vs MI W Head To Head DC-W vs MI -W DC-W vs MI-W Live Streaming DC-W vs MI-W Live Streaming in India DCW vs MIW Live Streaming DCW vs MIW Live Streaming In India Delhi Capitals Delhi Capitals (WPL) Delhi Capitals (WPL) vs Mumbai Indians (WPL) Delhi Capitals vs Mumbai Indians Delhi Capitals vs Mumbai Indians Live Streaming Delhi Capitals vs Mumbai Indians Live Streaming In India Delhi Capitals Women Delhi Capitals Women (WPL) Delhi Capitals Women (WPL) vs Mumbai Indians Women (WPL) Delhi Capitals Women vs Mumbai Indians Women Delhi Capitals Women vs Mumbai Indians Women Live Streaming Delhi Capitals Women vs Mumbai Indians Women Live Streaming In India Delhi vs Mumbai Delhi vs Mumbai Live Score Delhi vs Mumbai Live Scorecard Delhi vs Mumbai Live Streaming Delhi vs Mumbai Live Streaming In India Delhi vs Mumbai Score Delhi vs Mumbai Scorecard Delhi vs Mumbai WPL 2025 Final harmanpreet kaur How To Watch DC vs MI WPL 2025 Final How To Watch Delhi Capitals Women vs Mumbai Indians Women WPL 2025 Final meg lanning MI-W vs DC-W Match Winner Prediction mumbai Mumbai Indians Mumbai Indians (WPL) Mumbai Indians Women Mumbai Indians Women (WPL) Mumbai Pitch Report Mumbai weather Mumbai Weather Report mumbai weather update TATA WPL Final 2025 WPL 2025 Final WPL Final 2025 टाटा डब्ल्यूपीएल फाइनल 2025 डब्ल्यूपीएल 2025 फाइनल डब्ल्यूपीएल फाइनल 2025 डीसी बनाम एमआई डीसी बनाम एमआई डब्ल्यूपीएल डीसी बनाम एमआई भारत में लाइव स्ट्रीमिंग डीसी बनाम एमआई लाइव स्ट्रीमिंग डीसी-डब्ल्यू बनाम एमआई-डब्ल्यू डीसीडब्ल्यू बनाम एमआईडब्ल्यू दिल्ली कैपिटल दिल्ली कैपिटल (डब्ल्यूपीएल) दिल्ली कैपिटल बनाम मुंबई इंडियंस स्ट्रीमिंग Jio Cinema दिल्ली कैपिटल महिला दिल्ली कैपिटल महिला (डब्ल्यूपीएल) बनाम मुंबई इंडियंस महिला (डब्ल्यूपीएल) दिल्ली कैपिटल महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला ब्रेबोर्न स्टेडियम ब्रेबोर्न स्टेडियम पिच रिपोर्ट ब्रेबोर्न स्टेडियम मौसम मुंबई मुंबई इंडियंस मुंबई इंडियंस (डब्ल्यूपीएल) मुंबई इंडियंस महिला मुंबई इंडियंस महिला (डब्ल्यूपीएल) बनाम यूपी वारियर्स महिला (डब्ल्यूपीएल) मुंबई पिच रिपोर्ट मुंबई मौसम मुंबई मौसम अपडेट मुंबई मौसम रिपोर्ट मेग लैनिंग हरमनप्रीत कौर

संबंधित खबरें

NZ W vs SL W 3rd T20 2025 Live Streaming: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20, जीतने वाली टीम सीरीज पर जमाएगी कब्जा, जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

New Zealand vs Pakistan, 2nd T20I Match Live Streaming In India: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कल खेला जाएगा दूसरा टी20 मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

International Cricket Match Schedule For Today: आज दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 17 मार्च के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

India Masters Beat West Indies Masters, IML T20 2025 Final Match Scorecard: टीम इंडिया ने ट्रॉफी पर किया कब्जा, फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से रौंदा; यहां देखें IND M बनाम WI M मैच का स्कोरकार्ड

\