DC-W vs MI-W 12th Match WPL 2024 Free Live Streaming: आज दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस बैंगलोर के बीच महिला प्रीमियर लीग 2024 का 12वां मैच खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स, जो अपनी पिछली भिड़ंत में मुंबई इंडियंस को हराने में असमर्थ रही थी. आज फिर एक बार मुंबई के सामने होगी और पिछली दो हार का बदला लेने की कोशिश करेगी. बता दें की डब्ल्यूपीएल 2024 का पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था. जिसमें मुंबई ने दिल्ली को 4 विकेट से हरा दिया था. यह भी पढ़ें: क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, मोबाइल पर देखें टी20 विश्व कप 2024 का लाइव स्ट्रीमिंग; डिज्नी+हॉटस्टार ने किया फ्री
इस मैच में मुंबई को आखिरी गेंद पर 5 रनों की जरूरत थी. तभी सजना सजीवन ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर लैनिंग की अगुवाई वाली कैपिटल्स से जीत छीन ली. इससे पहले मुंबई ने दिल्ली को डब्ल्यूपीएल 2023 के फाइनल में भी हराया था. लेकिन अब घर में नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कैपिटल्स जीत के अलावा और कुछ नहीं चाहेगी और अंक तालिका में शीर्ष पर बनी रहेगी.
देखें ट्वीट:
The #TATAWPL fever heads to Delhi! ♥️
In the thrilling #DCvMI showdown, who will emerge victorious? 🧐#DCvMI #TATAWPLonJioCinema #TATAWPLonSports18 #HarZubaanParNaamTera#JioCinemaSports #CheerTheW pic.twitter.com/WXr2rx1bka
— JioCinema (@JioCinema) March 5, 2024
कहां-कहां खेलें जाएंगे मैच
विमेंस प्रीमियर लीग के मुकाबले 2 चरण में खेले जाएंगे. पहला चरण 23 फरवरी से 4 मार्च तक बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, दूसरा चरण 5 मार्च से 17 मार्च तक दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. डब्लूपीएल सीजन 2 का आगाज बेंगलुरू में होगा, जबकि नॉकआउट और फाइनल मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा.
एलिमिनेटर और फाइनल समेत कुल 22 मैच खेले जाएंगे. पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम को सीधे फाइनल में प्रवेश मिलेगा, दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला एलिमिनेटर मैच से होगा, जो तालिका में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाएगा. कोई डबल-हेडर नहीं है, लीग चरण समाप्त होने तक हर दिन केवल एक डब्लूपीएल मैच निर्धारित है. सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होंगे.
कब, कहां और कैसे देखें
डब्लयूपीएल का पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. विमेंस प्रीमियर लीग का यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर शुरू होगा. इस मुकाबले का सीधा लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर होगा. वहीं, इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर फ्री में दिखाई जाएगी. ऐसे में इस मुकाबले का फैंस फ्री में आनंद उठा सकते हैं.
महिला प्रीमियर लीग 2024 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
मुंबई इंडियंस: अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हरमनप्रीत कौर, हेले मैथ्यूज, हुमैरा काजी, इस्सी वोंग, जिन्तिमनी कलिता, नट साइवर-ब्रंट, पूजा वस्त्राकर, प्रियंका बाला, सैका इशाक, यास्तिका भाटिया, शबनीम इस्माइल, एस सजना, अमनदीप कौर, फातिमा जाफ़र, कीर्तन बालाकृष्णन
दिल्ली कैपिटल्स: एलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, जेमिमाह रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, लौरा हैरिस, मारिज़ैन कप्प, मेग लैनिंग, मिन्नू मणि, पूनम यादव, राधा यादव, शैफाली वर्मा, शिखा पांडे, स्नेहा दीप्ति, तानिया भाटिया, तितास साधु, एनाबेल सदरलैंड*, अपर्णा मंडल, अश्वनी कुमारी