DC-W vs GG-W, 20th Match Head To Head Record: दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, हेड टू हेड आकंड़ो पर एक नजर
बता दें की गुजरात जायंट्स इस लीग मैच में यूपी वारियर्स के खिलाफ पिछले मैच में बड़ी जीत के साथ उतर रही है. जहां उन्होंने मजबूत गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ कम स्कोर का बचाव किया था. दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स ने अपना आखिरी मैच आरसीबी के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में जीता और आखिरी गेंद पर एक रन से जीत हासिल कर प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली.
Delhi Capitals Women vs Gujarat Giants, 20th Match: महिला प्रीमियर लीग (Womens Premier League) के इस दूसरे सीजन में रोजाना रोमांचक मुकाबले हो रहे हैं. अब लीग का एक ही मैच बाकी हैं. आज इस सीजन का 20वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) के बीच खेला जाएगा है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इसके बाद एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा. DC-W vs GG-W 20th Match Pitch Report: आज दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, यहां जानें पिच रिपोर्ट
दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी तक टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम नजर आई है पिछले मैच में आरसीबी को 1 रन से हराकर टूर्नामेंट में पांचवी दर्ज की थीं. मेग लैनिंग,जेस जोनासेन,जेमिमा रोड्रिग्स ने दिल्ली की तरफ से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. गुजरात जायंट्स की टीम ने अभी तक काफी खराब प्रदर्शन किया है और वह पहले ही क्वालीफाई की रेस से बाहर हो चुकी है. हालांकि पिछले मैच में यूपी वारियर्स टीम के खिलाफ 8 रन से जीत दर्ज की है लेकिन वह पॉइंट्स टेबल में अंतिम स्थान पर है. बेथ मूनी और लौरा वोलवार्ट ने पिछले कुछ मैचों में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है.
इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार प्रदर्शन किया हैं, तो दूसरी तरफ गुजरात जायंट्स ने फैंस को निराश किया हैं. महिला प्रीमियर लीग का फॉरमेट ऐसा है कि टॉप की टीम सीधे फाइनल में जाती है और दूसरे व तीसरे नंबर की टीमों के बीच एलिमिनेटर होता है.
हेड टू हेड आकंड़े
महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स की टीमें तीन बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने दो बार बाजी मारी हैं, जबकि गुजरात जायंट्स ने अब तक एक ही मैच जीता है.
बता दें की गुजरात जायंट्स इस लीग मैच में यूपी वारियर्स के खिलाफ पिछले मैच में बड़ी जीत के साथ उतर रही है. जहां उन्होंने मजबूत गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ कम स्कोर का बचाव किया था. दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स ने अपना आखिरी मैच आरसीबी के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में जीता और आखिरी गेंद पर एक रन से जीत हासिल कर प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली.
दोनों टीमों का स्क्वाड:
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, तानिया भाटिया (डब्ल्यू), तितास साधु, मारिजैन कप्प, लौरा हैरिस, मिन्नू मणि, पूनम यादव, अश्वनी कुमारी, अपर्णा मंडल, स्नेहा दीप्ति.
गुजरात जाएंट्स: लौरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, एश्ले गार्डनर, दयालन हेमलता, वेदा कृष्णमूर्ति, कैथरीन ब्राइस, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, मन्नत कश्यप, शबनम शकील, ली ताहुहू, स्नेह राणा, तरन्नुम पठान, भारती फुलमाली, सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा, तृषा पूजिता.