Delhi Capitals Women vs Gujarat Giants, 20th Match: महिला प्रीमियर लीग (Womens Premier League) के इस दूसरे सीजन में रोजाना रोमांचक मुकाबले हो रहे हैं. अब लीग का एक ही मैच बाकी हैं. आज इस सीजन का 20वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) के बीच खेला जाएगा है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इसके बाद एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी प्वाइंट्स टेबल में 7 मैचों में से 5 में जीत हासिल करने के साथ पहले पायदान पर काबिज है. वहीं गुजरात जाएंट्स की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. दिल्ली की टीम के लिए ये मैच सीधे फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के नजरिए से काफी अहम है. WPL 2024, Eliminator: एलिमिनेटर मुकाबले में एक बार फिर आपस में भीड़ सकती हैं आरसीबी और मुंबई इंडियंस, बन रहे कुछ ऐसे समीकरण
बता दें की गुजरात जायंट्स इस लीग मैच में यूपी वारियर्स के खिलाफ पिछले मैच में बड़ी जीत के साथ उतर रही है. जहां उन्होंने मजबूत गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ कम स्कोर का बचाव किया था. दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स ने अपना आखिरी मैच आरसीबी के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में जीता और आखिरी गेंद पर एक रन से जीत हासिल कर प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली.
पिच रिपोर्ट
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक इस सीजन में सात मुकाबले खेले गए हैं. पांच मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की हैं. दो मुकाबले में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मुकाबला अपने नाम किया हैं. इस मैदान पर पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर की टीम ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराया था.
बाउंड्री छोटी होने के कारण यहां पर बल्लेबाजों के लिए बड़े शॉट खेलना काफी आसान रहता है. इस पिच पर अब तक स्पिन गेंदबाजों का बोलबला रहा हैं. ऐसे में टॉस की भूमिका काफी अहम रहने वाली है. टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है.
एलिमिनेटर और फाइनल समेत कुल 22 मैच खेले जाएंगे. पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम को सीधे फाइनल में प्रवेश मिलेगा, दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला एलिमिनेटर मैच से होगा, जो तालिका में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाएगा. कोई डबल-हेडर नहीं है, लीग चरण समाप्त होने तक हर दिन केवल एक डब्लूपीएल मैच निर्धारित है. सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होंगे.
दोनों टीमों का स्क्वाड:
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, तानिया भाटिया (डब्ल्यू), तितास साधु, मारिजैन कप्प, लौरा हैरिस, मिन्नू मणि, पूनम यादव, अश्वनी कुमारी, अपर्णा मंडल, स्नेहा दीप्ति.
गुजरात जाएंट्स: लौरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, एश्ले गार्डनर, दयालन हेमलता, वेदा कृष्णमूर्ति, कैथरीन ब्राइस, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, मन्नत कश्यप, शबनम शकील, ली ताहुहू, स्नेह राणा, तरन्नुम पठान, भारती फुलमाली, सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा, तृषा पूजिता.