DC vs SRH, IPL 2020 Qualifier 2 Match: शिखर धवन, शिमरन हेटमायर और मार्कस स्टोइनिस की विस्फोटक बल्लेबाजी, दिल्ली ने हैदराबाद को दिया 190 रन का बड़ा लक्ष्य
दिल्ली कैपिटल्स (Photo Credits: File Photo)

DC vs SRH, IPL 2020 Qualifier 2 Match: अबू धाबी (Abu Dhabi) स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) में आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के दुसरे क्वालिफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए हैं. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने  50 गेंद में 78 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. धवन ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान  छह चौके और दो छक्के लगाए.

दिल्ली कैपिटल्स के लिए आज पारी की शुरुआत शिखर धवन के साथ मार्कस स्टोइनिस ने की. दोनों खिलाड़ियों ने संभलकर खेलते हुए 8.2 ओवर में 86 रन की ताबतोड़ साझेदारी की, लेकिन इसी स्कोर पर मार्कस स्टोइनिस हैदराबाद के स्टार गेंदबाज राशिद खान की गेंद समझ नहीं पाए और अपने 38 रन के कुल स्कोर पर बोल्ड हो गए. स्टोइनिस ने अपनी इस तेजतर्रार पारी के दौरान 27 गेदों का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का लगाया.

यह भी पढ़ें- DC vs SRH, IPL 2020 Qualifier 2 Match: यहां पढ़ें आईपीएल प्लेऑफ में कैसा रहा है David Warner और Shreyas Iyer का प्रदर्शन

दिल्ली कैपिटल्स के लिए इन खिलाड़ियों के अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने 20 गेंद में एक चौका की मदद से 21, शिमरन हेटमायर ने 22 गेंद में चार चौके और एक छक्का की मदद से नाबाद 42 और  ऋषभ पंत ने तीन गेंद में नाबाद दो रन की पारी खेली.

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी जेसन होल्डर, राशिद खान और संदीप शर्मा ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की. होल्डर ने अपने चार ओवरों के स्पेल में जहां 50 रन दिए, वहीं राशिद खान और संदीप शर्मा ने अपने कोटे में क्रमशः 26 और 30 रन दिए.