DC vs SRH 20th IPL Match 2021: केन विलियमसन की झुझारू पारी लाई रंग, हैदराबाद बनाम दिल्ली मैच हुआ ड्रा, सुपर ओवर से निकाला जाएगा निर्णय

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया आईपीएल 2021 का 20वां मुकाबला ड्रा हो गया है. दिल्ली कैपिटल्स ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम भी निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी.

दिल्ली कैपिटल्स (Photo Credits: Facebook)

DC vs SRH 20th IPL Match 2021: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच चेन्नई (Chennai) स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में खेला गया आईपीएल 2021 का 20वां मुकाबला ड्रा हो गया है. दिल्ली कैपिटल्स ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम भी निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी. टीम के लिए मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) ने 66 रन की सर्वाधिक नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. विलियमसन ने अपनी इस बेहतरीन पारी के दौरान 51 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके लगाए.

केन विलियमसन के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर ने आठ गेंद में छह, विकेटकीपर खिलाड़ी जॉनी बेयरेस्टो ने 18 गेंद में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 38, विराट सिंह ने 14 गेंद में चार, केदार जाधव ने नौ गेंद में एक चौका की मदद से नौ, अभिषेक शर्मा ने छह गेंद में पांच, राशिद खान ने एक गेंद में शून्य, विजय शंकर ने सात गेंद में आठ और जे सुचित ने छह गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से नाबाद 15 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- DC vs SRH 20th IPL Match 2021: दिल्ली के लिए फिर चमके Prithvi Shaw, चेन्नई में जीत के लिए हैदराबाद को करनी होगी कड़ी मशक्कत, पढ़ें स्कोर

दिल्ली कैपिटल्स के लिए आवेश खान सबसे सफल गेंदबाज रहे. खान ने अपने चार ओवरों के स्पेल में 34 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. उन्होंने जॉनी बेयरेस्टो, विराट सिंह और  विजय शंकर को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा टीम के लिए अक्षर पटेल ने दो और अमित मिश्रा ने एक सफलता प्राप्त की.

Share Now

\