DC vs KXIP 2nd IPL Match 2020: KXIP के खिलाफ आतिशी पारी के साथ मार्कस स्टोइनिस ने वीरेंद्र सहवाग के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की
दिल्ली कैपिटल्स के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस ने आज किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 20 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया. इस शानदार पारी के साथ ही स्टोइनिस ने दिल्ली के लिए आईपीएल में सबसे तेज अर्द्धशतक लगाने के मामले में वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर ली है.
DC vs KXIP 2nd IPL Match 2020: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने आज किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 20 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया. इस शानदार पारी के साथ ही स्टोइनिस ने दिल्ली के लिए आईपीएल में सबसे तेज अर्द्धशतक लगाने के मामले में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की बराबरी कर ली है. बता दें कि सहवाग ने साल 2012 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 20 गेंद में अर्द्धशतक पूरा किया था.
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल में सबसे तेज अर्द्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अफ्रीकी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस (Chris Morris) के नाम है. मॉरिस ने साल 2016 में गुजरात लायंस (Gujarat Lions) के खिलाफ महज 17 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया था. मॉरिस के अलावा दिल्ली की टीम के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ 18 गेंद में अर्द्धशतक पूरा किया था.
मार्कस स्टोइनिस ने आज दिल्ली कैपिटल्स के लिए आखिरी ओवर में 30 रन बनाए जो आईपीएल इतिहास में 20वें ओवर में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है. स्टोइनिस ने अपनी 53 रन की पारी में 21 गेंद का सामना किया और इस दौरान 7 चौके और 3 छक्के जमाए. इसके अलावा उन्होंने आखिरी 3 ओवर में 49 रन बनाए जो आईपीएल इतिहास में किसी बल्लेबाज द्वारा आखिरी 3 ओवर में बनाया गया तीसरा सबसे ज्यादा स्कोर है.