DC vs KXIP 2nd IPL Match 2020: रोमांचक सुपर ओवर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को दी मात

दिल्ली कैपिटल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के दुसरे मुकाबले में दिल्ली की टीम ने सुपर ओवर में पंजाब को मात देते हुए इस सीजन की अपनी पहली सफलता प्राप्त कर ली है. दिल्ली के लिए सुपर ओवर में गेंदबाजी का जिम्मा कगिसो रबाडा ने संभाला.

दिल्ली कैपिटल्स (Photo Credits: File Photo)

DC vs KXIP 2nd IPL Match 2020: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) बनाम किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेले गए आईपीएल (IPL) के दुसरे मुकाबले में दिल्ली की टीम ने सुपर ओवर में पंजाब को मात देते हुए इस सीजन की अपनी पहली सफलता प्राप्त कर ली है. दिल्ली के लिए सुपर ओवर में गेंदबाजी का जिम्मा कगिसो रबाडा ने संभाला. रबाडा के इस ओवर में पंजाब की टीम ने महज 3 गेंद खेलते हुए अपने दोनों विकेट खोकर 2 रन बनाए. जवाब में बल्लेबाजी करने आई दिल्ली की टीम ने इस लक्ष्य को 1 गेंद में प्राप्त कर लिया. पंजाब के लिए सुपर ओवर में गेंदबाजी का जिम्मा मोहम्मद शमी ने संभाला.

इससे पहले आज दिल्ली की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 8 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाया था. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम भी निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 60 गेंद में 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 89 रन की शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली.

यह भी पढ़ें- DC vs KXIP 2nd IPL Match 2020: KXIP के खिलाफ आतिशी पारी के साथ मार्कस स्‍टोइनिस ने वीरेंद्र सहवाग के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की

मयंक अग्रवाल के अलावा पंजाब की टीम की टीम के लिए आज कप्तान लोकेश राहुल ने 19 गेंद में 2 चौके और 1 छक्का की मदद से 21, करुण नायर ने 3 गेंद में 1, निकोलस पूरन ने 3 गेंद में 0, ग्लैन मैक्सवेल ने 4 गेंद में 1, सरफराज खान ने 12 गेंद में 2 चौके की मदद से 12, कृष्णप्पा गौतम ने 14 गेंद में 1 चौका और 1 छक्का की मदद से 20, क्रिस जॉर्डन ने 6 गेंद में 5 और मोहम्मद शमी ने 0 गेंद में नाबाद 0 रन बनाए.

दिल्ली के लिए आज कगिसो रबाडा, रविचंद्रन अश्विन और मार्कस स्टोइनिस ने क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की. इन दोनों गेदबाजों के अलावा मोहित शर्मा और अक्षर पटेल ने क्रमशः एक-एक सफलता हासिल किया.

Share Now

संबंधित खबरें

WPL 2025 All Squads: महिला प्रीमियर लीग के मिनी ऑक्शन में लगी करोड़ो की बोली, यहां जानें नीलामी के बाद कैसी दिखती हैं सभी टीमों के स्क्वाड और पूरी खिलाड़ियों की लिस्ट

Mumbai Beat Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराकर मुंबई बनी चैंपियन, सूर्यकुमार यादव ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें MUM बनाम MP मैच का स्कोरकार्ड

Mumbai vs Madhya Pradesh, Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने मुंबई को दिया 175 रनों का टारगेट, रजत पाटीदार ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

MUM vs BRD, SMAT 2024 Semi Final 1 Scorecard: मुंबई ने बड़ौदा को 6 विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में किया क्वालीफाई, अजिंक्य रहाणे ने मचाया कोहराम, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\