DC vs KKR, IPL 2023 Match 28: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

आईपीएल में आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकता हैं. डेविड वॉर्नर की टीम दिल्ली कैपिटल्स इस मुकाबले में सीजन की पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 में आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच जंग होगी. ये मुकाबला दिल्ली (Delhi) के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स को अब तक जीत नसीब नहीं हुई है. डेविड वॉर्नर की टीम ने इस सीजन में लगातार 5 मैच गवां चुकी है. ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में उस पर जीत का दबाव होगा.

दूसरी तरफ दो मैच हारने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स भी जीत की पटरी पर लौटना चाहेगा. केकेआर 4 अंकों के साथ अंकतालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गई है. वेंकटेश अय्यर ने पिछले मुकाबले में कोलकाता के लिए बेहतरीन शतकीय पारी खेली दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले से पहले 8 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें दिल्ली कैपिटल्स की टीम 4 मैच जीतने में कामयाब रही है. DC vs KKR, IPL 2023 Match 28 Live Streaming: आज खेला जाएगा दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच

दिल्ली कैपिटल्स के हाल इस आईपीएल सीजन में सबसे खराब रहे हैं. डेविड वार्नर की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने पांचों मैच गंवा चुकी है. शुरुआती तीन मुकाबले तो इस टीम ने एकतरफा अंदाज में हारे थे. पिछले दो मैचों में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने कुछ हद तक विरोधी टीमों को टक्कर दी है. दिल्ली के लिए आज का मुकाबला जीतना बेहद जरूरी होगा.

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

वेंकटेश अय्यर

पिछले मुकाबले में वेंकटेश अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था. अभी तक इस टूर्नामेंट में वेंकटेश अय्यर 234 रन बना चुके हैं. वेंकटेश अय्यर कोलकाता नाइट रायडर्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

वरुण चक्रवर्ती

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के तरफ से वरुण चक्रवर्ती अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वरुण चक्रवर्ती ने अपनी टीम के लिए 7 विकेट ले चुके हैं. इस मैच में भी केकेआर की टीम को वरुण चक्रवर्ती से काफी उम्मीदें होंगी.

डेविड वार्नर

दिल्ली कैपिटल्स की टीम के कप्तान डेविड वार्नर अभी तक इस टूर्नामेंट में 228 रन बना चुके हैं. इस सीजन में डेविड वार्नर ने 5 मैचों में से 3 मैचों में अर्धशतक लगाए हैं. इस मैच में भी डेविड वार्नर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

अक्षर पटेल

इस सीजन में अक्षर पटेल ने अभी तक दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए 128 रन बनाए हैं और 2 विकेट लिए हैं. इस मैच में भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम के तरफ से अक्षर पटेल एक अच्छे आलराउंडर साबित हो सकते हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, यश धुल, मनीष पांडेय, अक्षर पटेल, ललित यादव, अमान खान, अभिषेक पोरल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया.

कोलकाता नाइट राइडर्स: नीतीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, एन जगदीसन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती.

Share Now

\