DC vs KKR 16th IPL Match 2020: दिल्ली के खिलाफ कोलकाता की हार पर श्रीसंत ने कहा- दिनेश कार्तिक की जगह इयोन मोर्गन को करनी चाहिए KKR की अगुवाई

भारतीय क्रिकेटर एस. श्रीसंत को लगता है कि इंग्लैंड के इयोन मोर्गन को आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करनी चाहिए न कि दिनेश कार्तिक को. कोलकाता को शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा. श्रीसंत ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मुझे लगता है कि इयोन मोर्गन को कोलकाता की कप्तानी करनी चाहिए.

एस. श्रीसंत (Photo Credits: Facebook)

DC vs KKR 16th IPL Match 2020: भारतीय क्रिकेटर एस. श्रीसंत को लगता है कि इंग्लैंड के इयोन मोर्गन को आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करनी चाहिए न कि दिनेश कार्तिक को. कोलकाता को शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा. श्रीसंत ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मुझे लगता है कि इयोन मोर्गन को कोलकाता की कप्तानी करनी चाहिए. दिनेश कार्तिक को नहीं. विश्व कप विजेता कप्तान को आईपीएल टीम की कप्तानी करनी चाहिए. मुझे उम्मीद है कि कोलकाता इस मुद्दे को देखेगी कि उन्हें एक लीडर चाहिए जो रोहित, धोनी, विराट की तरह आगे से टीम का नेतृत्व कर सके."

शनिवार को खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए थे और कोलकाता को आठ विकेट पर 210 रनों पर ही रोक कर 18 रनों से मैच जीत लिया था. इस मैच में मोर्गन नीचे बल्लेबाजी करने आए थे. इस बात को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज मदन लाल ने भी ट्वीट किया और लिखा, "कोलकाता का प्रबंधन क्या सोच रहा है. वो सीमित ओवरों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को इतना नीचे बल्लेबाजी करने भेज रहे हैं. उन्हें इसके बारे में सोचना होगा. हार का कारण गलत फैसले लेना है."

यह भी पढ़ें- CSK vs KXIP, IPL 2020: जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन, आज होगा मुकाबला

मोर्गन ने हालांकि टीम के फैसले का बचाव किया था. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "जब आप बल्लेबाजी क्रम को देखते हो तो, हमारे पास काफी सारे मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं. इसलिए ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल है. खासकर तब जब आपके पास आंद्र रसेल जैसा खिलाड़ी हो. वह शानदार बल्लेबाज हैं. वो जब ऊपर आते हैं तो हर किसी को बदलाव करने होते हैं."

Share Now

\