
Delhi Capitals vs Gujarat Titans, TATA IPL 2025 60th Match Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2025) के 18वें संस्करण में आज फैंस के लिए एक कांटे की टक्कर की तैयार है. आज यानी 18 मई को टूर्नामेंट का 60वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने मिला जुला प्रदर्शन किया हैं. अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने 11 मैचों में महज छह जीते हैं और चार हारे हैं. 12 अंकों के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंक तालिका में पांचवें पायदान पर है. दूसरी तरफ, गुजरात टाइटंस की स्थिति अच्छी है. इस सीजन में गुजरात टाइटंस की अगुवाई शुभमन गिल (Shubman Gill) कर रहे हैं. जबकि, दिल्ली कैपिटल्स की कमान अक्षर पटेल (Axar Patel) के कंधों पर हैं. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम अंक तालिका में फिलहाल दूसरे स्थान पर है. यह भी पढ़ें: DC vs GT, IPL 2025 60th Match Key Players To Watch Out: दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स के लिए आगे की राह मुश्किल है. दिल्ली कैपिटल्स के प्रमुख तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क बचे हुए सीजन से बाहर हो गए हैं. दूसरी तरफ, गुजरात टाइटंस को प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए सिर्फ 2 पाइंट की जरूरत है. फिलहाल टीम के तीन मुकाबले बाकी हैं और अगर इनमें से दो में जीत हासिल कर लेती है, तो वह पाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच सकती है. अधिकतम 22 पाइंट तक पहुंचने का मौका उनके पास है.
गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के आकंड़ें (GT vs DC Head To Head In IPL)
आईपीएल इतिहास में गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच अबतक कुल छह मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान अब तक दोनों टीमों की भिड़ंत में लगभग बराबरी का मुकाबला रहा है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने तीन मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, गुजरात टाइटंस को भी तीन मैच में जीत नसीब हुई हैं. इस सीजन दोनों टीम की यह दूसरी भिड़ंत है. पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने सात विकेट से जीत दर्ज की थीं. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए थे. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने दोनों मुकाबले अपने नाम किए थे. पहले मैच को दिल्ली कैपिटल्स ने 4 रन से जीता था, वहीं दूसरे मैच में उसे 6 विकेट से जीत मिली थी.
ये टीम मार सकती हैं बाजी (DC vs GT Match Winner Prediction)
बता दें कि गुजरात टाइटंस की टीम का पड़ला भारी नजर आ रहा हैं. दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह मुकाबला चुनौतीपूर्ण हो सकता है, खासकर गुजरात टाइटंस की मजबूत गेंदबाजी और बल्लेबाजी के खिलाफ. गुजरात टाइटंस के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए वे टूर्नामेंट का 60वां मुकाबला जीत सकती हैं. दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं.
गुजरात टाइटंस की जीत की संभावना: 52%
दिल्ली कैपिटल्स की जीत की संभावना: 48%.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, माधव तिवारी, मुस्तफिजुर रहमान, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव और टी नटराजन.
गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, अरशद खान, गेराल्ड कोएत्जी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
नोट: दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.