ICC CWC 2019: स्टीव वॉ ने कहा- इंग्लैंड की टीम में कोई कमी नहीं है

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कहा है कि इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम इस समय सर्वश्रेष्ठ टीम है और उसके अंदर कोई कमी नहीं है। इंग्लैंड को रविवार को यहां ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर न्यूजीलैंड के साथ आईसीसी विश्व कप-2019 का फाइनल खेलना है।

स्टीव वॉ (Photo Credits; Getty Images)

ICC CWC 2019: आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कहा है कि इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम इस समय सर्वश्रेष्ठ टीम है और उसके अंदर कोई कमी नहीं है। इंग्लैंड को रविवार को यहां ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर न्यूजीलैंड के साथ आईसीसी विश्व कप-2019 का फाइनल खेलना है।

अपनी कप्तानी में आस्ट्रेलिया को दो बार चैंपियन बनाने वाले वॉ ने कहा, "यह इंग्लैंड टीम बिना किसी डर के खेलती है और पेशेवर खेल में ऐसा कर पाना बहुत मुश्किल है।" उन्होंने कहा, "टीम में कोई कमी नहीं है। वे अच्छी फील्डिंग, अच्छी बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। यह अब तक की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम है, जो मैंने देखी है।"

यह भी पढ़ें- ICC CWC 2019: वर्ल्ड कप में हार के बाद रोहित शर्मा बाकी खिलाड़ियों से पहले अपनी बेटी और पत्नी संग पहुंचे मुंबई, देखें वीडियो

पूर्व कप्तान ने साथ ही कहा, "हालांकि फाइनल वाले दिन उनके प्रदर्शन की परीक्षा होगी। अगर वे जीतते हैं तो ठीक हैं और अगर वे हारते हैं तो वे भी अन्य टीमों की तरह ही होंगी, लेकिन उनमें बेस्ट वनडे टीम की क्षमता है।"

Share Now

\