CSK vs SRH 14th IPL Match 2020: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान में उतरते ही Dhoni ने रचा इतिहास

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की अगुवाई कर रहे महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. धोनी ने इस खास मुकाम को अपने ही टीम के साथी खिलाड़ी रहे सुरेश रैना को पीछे छोड़ते हुए हासिल किया.

महेंद्र सिंह धोनी (Photo Credits: ANI)

CSK vs SRH 14th IPL Match 2020: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की अगुवाई कर रहे महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) आईपीएल (IPL) में सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. धोनी ने इस खास मुकाम को अपने ही टीम के साथी खिलाड़ी रहे सुरेश रैना (Suresh Raina) को पीछे छोड़ते हुए हासिल किया.

बता दें कि धोनी आज अपने आईपीएल करियर का 194वां मैच खेलने के लिए दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Stadium) में उतरे हैं. आईपीएल में उन्होंने अबतक 193 मैच की 173 पारियों में 137.9 की स्ट्राइक रेट से 4476 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम 23 अर्धशतक दर्ज है. आईपीएल में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 84 रन है. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में विकेट के पीछे 21 रन आउट, 39 स्टंपिंग और 102 कैच पकड़ें हैं.

यह भी पढ़ें- यहां पढ़ें IPL 2020 में अबतक किन खिलाड़ियों ने लगाए हैं सर्वाधिक छक्के-चौके

वहीं बात करें सुरेश रैना के बारे में तो उनके नाम आईपीएल में 193 मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है. रैना ने इस दौरान 189 पारियों में 137.1 की स्ट्राइक रेट से 5368 रन बनाए. आईपीएल में रैना के नाम एक शतक और 38 अर्धशतक दर्ज है. आईपीएल में रैना का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 100 रन है.

बता दें कि आज आईपीएल 2020 (IPL 2020) का 14वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच दुबई (Dubai) स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.

Share Now

\