CSK vs PBKS, IPL 2024 49th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों की यह टक्कर चेन्नई (Chennai) के होमग्राउंड के एमए चिदम्बरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगी. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने पिछले मुकाबले में इस मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को हराया था. कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने 98 रनों की पारी खेली थी, जबकि गेंदबाजी में तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) ने कहर बरपाया था. CSK vs PBKS, IPL 2024 49th Match Head to Head And Pitch Report: जीत की राह को बरकरार रखना चाहेगी पंजाब किंग्स, चेन्नई सुपर किंग्स से होगा मुकाबला; हेड-टू-हेड आकंड़ो और पिच रिपोर्ट पर एक नजर
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपने पिछले होम ग्राउंड पर सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रन से हराकर टूर्नामेंट में पांचवीं जीत दर्ज की है. जिसके वजह से चेन्नई सुपर किंग्स पॉइंट्स टेबल तीसरे स्थान पर पहुंच गई थीं. इस मैच में रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे,तुषार देशपांडे ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. आज के मुकाबले में भी चेन्नई सुपर किंग्स अपने घरेलू मैदान पर लगातार दूसरी जीत की तलाश में उतरेगी. चेन्नई सुपर किंग्स के मैच जीतने की संभावना ज्यादा है.
दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल इतिहास में एक नई कीर्तिमान को स्थापित करते हुए अब तक के सबसे बड़े टारगेट को चेज किया है. विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो, शशांक सिंह ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिले 261 रन के विशाल टारगेट को महज 18.4 ओवर में ही हासिल कर लिया था. पंजाब किंग्स इस जीत के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गई है. टॉप 4 में अपनी जगह बनाने के लिए पंजाब किंग्स को लगातार मैच जीतने पड़ेंगे.
चेन्नई सुपर किंग्स ने एमए चिंदबरम स्टेडियम में अबतक कुल 69 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स को 49 मुकाबलों में जीत और 19 मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स को हार मिली है. इस मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 246 रन रहा है. पंजाब किंग्स ने इस मैदान पर 9 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान पंजाब किंग्स की टीम को 3 मैच में जीत मिली है और 5 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है. इस मैदान पर पंजाब किंग्स ने 1 मैच टाई भी खेला है. पंजाब किंग्स का इस मैदान पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर 201 रन रहा है.
इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
एमएस धोनी: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 31 मुकाबले खेले हैं. इसकी 25 पारियों में एमएस धोनी ने 50.38 की औसत और 149.88 की स्ट्राइक रेट से 655 रन बनाए हैं. एमएस धोनी जिस प्रकार से बल्लेबाजी कर रहे हैं उससे ऐसा लगा रहा हैं की आज भी उनके बल्ले से जमकर रन निकल सकते हैं.
शशांक सिंह: पंजाब किंग्स के स्टार बल्लेबाज शशांक सिंह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शशांक सिंह ने पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था. आज के मुकाबले में भी शशांक सिंह अपने बल्ले से कोहराम मचा सकते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेट कीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथेशा पथिराना, शार्दुल ठाकुर.
पंजाब किंग्स: सैम करन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, रिली रोसो, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह.