CSK vs KXIP 53rd IPL Match 2020: आईपीएल 2020 (IPL 2020) के एक अहम मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के साथ है. इस रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने टॉस जीतकर किंग्स इलेवन पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. दोनों टीमों के बीच यह महत्वपूर्ण मैच अबू धाबी (Abu Dhabi) स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानि दोपहर 3.30 बजे से किया जाएगा.
बता दें कि आज का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 'करो या मरो' का है. पंजाब अगर आज चेन्नई के खिलाफ जीत हासिल करने में कामयाब नहीं होती है तो वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. बात करें आईपीएल 2020 में दोनों टीमों के प्रदर्शन के बारे में तो पंजाब की टीम ने अपने 13 मुकाबलों में सात हार और छह जीत हासिल किए हैं. टीम मौजूदा समय में 12 (-0.133) अंक लेकर अंकतालिका में पांचवें स्थान पर स्थित है. वहीं धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई की टीम ने इस सीजन में अबतक 13 मैच खेलते हुए आठ हार एवं महज पांच जीत हासिल किए हैं. चेन्नई मौजूदा समय में 10 (-0.532) अंक लेकर अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर स्थित है.
संभावित टीमें इस प्रकार हैं:
चेन्नई सुपर किंग्स: फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), नारायण जगदीशन, रवींद्र जडेजा, सैम कुरैन, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर, लुंगी एनगिडी और इमरान ताहिर.
किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (कप्तान एवं विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, मंदीप सिंह, जेम्स नीशाम, दीपक हुड्डा, क्रिस जोर्डन, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई और मोहम्मद शमी.