CSK vs GT, IPL Final 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) का फाइनल मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. ख़िताब पर कब्ज़ा करने के लिए यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम है. वहीं इस मैच में एमएस धोनी (MS Dhoni) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बतौर कप्तान मैदान पर उतरेंगे.
गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल का टिकट गुजरात टाइटंस को हराकर कटवाया था. जबकि गुजरात टाइटंस ने दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई है. इससे पहले हार्दिक पांड्या की टीम आईपीएल 2022 का ख़िताब अपने नाम कर चुकी है. ऐसे में सीएसके गुजरात को हल्के में नहीं लेगी और कड़ी टक्कर देगी. IPL 2023 Final: खिताबी मुकाबले में मैदान पर एमएस धोनी के कदम रखते ही बन जाएगा ये महा रिकॉर्ड, रच देंगे अनोखा इतिहास
हेड टू हेड
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आईपीएल में अब तक चार बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें गुजरात टाइटंस ने 3 और चेन्नई सुपर किंग्स महज एक मुकाबले में जीत दर्ज की है. आईपीएल का 2023 पहला लीग मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था, जिसमें गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से जीत अपने नाम की थी.
आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकार्ड्स
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को 100 छक्के पूरे करने से छह छक्के की दरकार हैं.
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी को 350 चौके लगाने के लिए एक चौके की जरूरत है.
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा 100 छक्के पूरे करने से दो छक्के दूर हैं.
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा को 200 चौके पूरे करने के लिए आठ चौकों की जरूरत है.
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी 11 आईपीएल फाइनल में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी अपने 250वें आईपीएल मैच में खेलने से एक खेल दूर हैं.
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी को आईपीएल फाइनल में अग्रणी रन स्कोरर बनने के लिए 70 रनों की आवश्यकता है.
आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के लिए मोहम्मद शमी को 50 विकेट पूरे करने के लिए दो विकेट चाहिए.
आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए राशिद खान को 50 विकेट पूरे करने के लिए चार विकेट चाहिए.
आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल 50 छक्के पूरे करने से छह छक्के दूर हैं.
आईपीएल में गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को 900 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बनने के लिए 49 रनों की जरूरत है.
आईपीएल में गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए 123 रनों की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में अल्जारी जोसेफ को 100 रन पूरे करने के लिए एक विकेट चाहिए.
टी20 क्रिकेट में मोहित शर्मा को150 विकेट पूरे करने के लिए तीन विकेट की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में अजिंक्य रहाणे 6000 रन बनाने से 61 रन दूर हैं.
टी20 क्रिकेट में हार्दिक पांड्या को 150 विकेट तक पहुंचने के लिए दो विकेट चाहिए.
टी20 क्रिकेट में अंबाती रायडू 500 चौके पूरे करने से चार चौके दूर हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा, मथीशा पथिराना.
गुजरात टाइटन: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, यश दयाल.