CSK vs DC 2nd IPL Match 2021: शिखर धवन और पृथ्वी शॉ की तूफान में उड़ा चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स ने 7 विकेट से दी शिकस्त
पृथ्वी शॉ और शिखर धवन (Photo Credits: Twitter)

CSK vs DC 2nd IPL Match 2021: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मुंबई (Mumbai) स्थित वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेले गए आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे मुकाबले में दिल्ली ने चेन्नई को सात विकेट से शिकस्त देते हुए इस सीजन की अपनी पहली सफलता प्राप्त कर ली है. चेन्नई द्वारा दिए गए 189 रनों के लक्ष्य को दिल्ली ने 18.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 85 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. धवन ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 54 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और दो छक्के लगाए.

शिखर धवन के अलावा टीम के लिए दूसरे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 38 गेंद में नौ चौके और तीन छक्के की मदद से 72, कप्तान ऋषभ पंत ने 12 गेंद में दो चौके की मदद से नाबाद 15, मार्कस स्‍टोइनिस ने नौ गेंद में तीन चौके की मदद से 14 और शिमरोन हेटमायर बिना खाता खोले नाबाद रहे. चेन्नई के लिए आज के मुकाबले में शार्दुल ठाकुर ने दो और ड्वेन ब्रावो ने एक सफलता प्राप्त की.

यह भी पढ़ें- SRH vs KKR 3rd IPL Match 2021: यहां पढ़ें हैदराबाद और कोलकाता मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज

इससे पहले आज चेन्नई की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने 54 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. रैना ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 36 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और चार छक्के लगाए.

सुरेश रैना के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस ने तीन गेंद में शून्य, रुतुराज गायकवाड़ ने आठ गेंद में एक चौका की मदद से पांच, मोइन अली ने 24 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से 36, अंबाती रायडू ने 16 गेंद में दो छक्के और एक चौका की मदद से 23, कप्तान एमएस धोनी ने दो गेंद में शून्य, रवींद्र जडेजा ने 17 गेंद में तीन चौके की मदद से नाबाद 26 और सैम कुरेन ने 15 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से 34 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- SRH vs KKR 3rd IPL Match 2021: हाईवोल्टेज मैच में कल हैदराबाद का मुकाबला कोलकाता के साथ, इन स्टार खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती हैं दोनों टीमें

दिल्ली कैपिटल्स के लिए तेज गेंदबाज अवेश खान और क्रिस वोक्स ने क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की. अवेश खान ने अपने चार ओवरों के स्पेल में 23 रन खर्च करते हुए जहां फाफ डू प्लेसिस और कप्तान एमएस धोनी को अपना शिकार बनाया. वहीं वोक्स ने अपने तीन ओवरों के स्पेल में 18 रन खर्च करते हुए रुतुराज गायकवाड़ और सैम कुरेन को आउट किया. इन दोनों गेंदबाजों के अलावा टीम के लिए रविचंद्र अश्विन और टॉम कुरेन ने एक-एक सफलता प्राप्त की.