CSK Retained Players List: चेन्नई सुपर किंग्स ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन! CSK के इस पोस्ट ने मचाई खलबली
सीएसके (Photo Credits: IPL/Twitter)

IPL Retention 2025: लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की घोषणा का सप्ताह आ गया है और हम जानते हैं कि आप सभी की उत्सुकता रोकना मुश्किल हो गया है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के गवर्निंग कमिटी ने 28 सितंबर 2024 को अगले चक्र (2025-27) के लिए खिलाड़ियों के नियमों और रिटेंशन नियमों में बड़े बदलाव की घोषणा की है. नए नियमों के तहत, फ्रेंचाइजी को अपने मौजूदा रोस्टर से छह खिलाड़ियों को फिर से साइन करने की अनुमति दी जाएगी, जिसमें रिटेंशन और राइट टू मैच (RTM) का कोई भी संयोजन हो सकता है.

अब दुनिया भर में मौजूद क्रिकेट फैंस चेन्नई सुपर किंग्स-मुंबई इंडियंस और आरसीबी समेत सभी 10 टीमों की रिटेंशन लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके खलबली मचा दी है. IPL 2025 Retentions: आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने समझाया रिटेंशन की पूरी गणित, यहां जानें रूल एंड रेगुलेशन, स्लैब, बजट, पर्स, RTM कार्ड समेत फुल डिटेल्स

सीएसके ने अपने पोस्ट के कैप्शन में कुछ इमोजी शेयर किए और कैप्शन में लिखा कि आप जिन्हें पाने का प्रयास करते हैं, वो आपको पाने की कोशिश में है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पोस्ट को देखकर कुछ लोगों ने बताया कि सीएसके ने एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़ और मथीशा पाथिराना को रिटेन करने के संकेत दिए हैं. किसी ने इमोजी से संकेत लेकर बताया कि ऋतुराज गायकवाड़ टीम के स्टार बॉय हैं, मथीशा पाथिराना कुक हैं, रवींद्र जडेजा तलवार चलाना जानते हैं और हेलिकॉप्टर एमएस धोनी का संकेत दे रहा है.

बता दें कि हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने एक इवेंट के दौरान अगले 2-3 साल क्रिकेट खेलने के संकेत दिए थे. दूसरी ओर सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने भी कहा था कि एमएस धोनी के खेलने से उन्हें बहुत खुशी मिलेगी. काशी विश्वनाथन ने यह भी बताया कि धोनी जल्द ही सीएसके के चेयरमैन एन श्रीनिवासन से बात करने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतुराज गायकवाड़ पहले नंबर पर रिटेन नहीं किए जाएंगे. रवींद्र जडेजा को इस बार पहले नंबर पर रिटेन किया जा सकता है. रवींद्र जडेजा ने इसी साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया हैं.

आईपीएल में इन नए बदलावों के साथ, फ्रेंचाइजी को अपने खिलाड़ियों को बनाए रखने और नीलामी में अधिक रणनीतिक रूप से खेलने का एक नया अवसर मिलेगा. यह बदलाव न केवल खिलाड़ियों के लिए बल्कि फैंस के लिए भी रोमांचक रहेगा, क्योंकि यह भविष्य के मैचों की प्रतिस्पर्धा को और बढ़ाएगा. सभी की नजरें अब 2025 के मेगा ऑक्शन पर होंगी, जो आईपीएल के इतिहास में एक नया अध्याय खोलेगा.