CSG vs IDTT, TNPL 2025 Live Streaming: तमिलनाडु प्रीमियर लीग में चेपॉक सुपर गिल्लीज़ बनाम आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझांस होगा पहला क्वालिफायर, यहां जानें कैसे उठाएं लाइव मैच का लुफ्त
Photo Credits: @TNPL-X (formerly Twitter)

CSG vs IDTT, TNPL 2025 Live Streaming: चेपॉक सुपर गिल्लीज़ बनाम आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझांस, तमिल नाडु प्रीमियर लीग (Tamil Nadu Premiere League) 2025 का क्वालीफायर 1  मुकाबला आज यानी 1 जुलाई को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला डिंडीगुल स्थित एनपीआर कॉलेज ग्राउंड (NPR College Ground)  में भारतीय समयानुसार शाम 7:15 बजे से खेला जाएगा. चेपॉक सुपर गिल्लीज़ टीम की कमान रविश्रीनिवासन साईं किशोर के हाथों में हैं, वही आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझांस का नेतृत्व बाबा अपराजिथ करते हुए नज़र आयेंगे.

TNPL 2025 के आज तक के टूर्नामेंट में चेपॉक सुपर गिल्लीज़ कुल 7 मुकाबले खेले हैं और सभी 7 में जीत दर्ज की हैं, इस्सी के साथ अब यह टीम पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर हैं. वही दुसरी तरफ आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझांस ने अब तक कुल 7 मैच खेले, जहा 2 में हार का सामना कर 5 में जीत हासिल हुई, इस्सी के साथ अब यह टीम पॉइंट्स टेबल पर दुसरे स्थान पर हैं.

चेपॉक सुपर गिल्लीज़ बनाम आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझांस

चेपॉक सुपर गिल्लीज़ बनाम आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझांस के बीच का क्वालीफायर 1 मैच कब और कहा खेला जाएगा? 

चेपॉक सुपर गिल्लीज़ बनाम आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझांस के बीच का क्वालीफायर 1 मैच आज यानी 1 जुलाई को डिंडीगुल स्थित एनपीआर कॉलेज ग्राउंड में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:15 बजे से खेला जाएगा.

चेपॉक सुपर गिल्लीज़ बनाम आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझांस के बीच का क्वालीफायर 1 मैच का लाइव प्रसारण कहा देख सकते हैं? 

चेपॉक सुपर गिल्लीज़ बनाम आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझांस के बीच का क्वालीफायर 1 मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स तमिल चैनल (Star Sports Tamil) और जियों हॉटस्टार एप्प (Jio Hotstar) app पर भी देख सकते हैं.

दोनों टीमों का स्क्वाड: 

आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस टीम: अमित सात्विक, तुषार रहेजा (विकेटकीपर), रविश्रीनिवासन साई किशोर (कप्तान), मोहम्मद अली, प्रदोष रंजन पॉल, वी अनोवंकर, उथिरासामी ससिदेव, डेरिल फेरारियो, एस मोहन प्रसाद, आर सिलंबरासन, टी नटराजन, एसाक्कीमुथु ए, एम मथिवन्नन, एस राधाकृष्णन, कनिबालन के, सीवी अच्युथ, प्रणव राघवेंद्र, प्रबंजन एस, बालू सूर्या, के राजकुमार.

चेपॉक सुपर गिलीज़ टीम: के आशिक, आरएस मोकित हरिहरन, बाबा अपराजित (कप्तान), विजय शंकर, एन जगदीसन (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, एस दिनेश राज, जे प्रेम कुमार, अभिषेक तंवर, रोहित सुथार, एम सिलंबरासन, एन सुनील कृष्णा, लोकेश राज, आर किरुबाकर, आर राजन, राजलिंगम जी, सचिन बी, अकरम खान, अर्जुन मूर्ति, औशिक श्रीनिवास.

नोट: चेपॉक सुपर गिल्लीज़ बनाम आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझांस के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.