Rishabh Pant Visits Kedarnath- Badrinath: कार एक्सीडेंट के बाद रिकवरी से गुजार रहे क्रिकेटर ऋषभ पंत दर्शन करने पहुंचे केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम

मंगलवार को ऋषभ धार्मिक यात्रा पर निकले। उन्होंने देहरादून हेलीपैड से केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के लिए उड़ान भरी. ऋषभ पंत ने पहले बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए. जहां तीर्थ पुरोहितों ने ऋषभ का स्वागत किया और पूजा-अर्चना कराई. बद्रीनाथ धाम के दर्शन के बाद ऋषभ केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए.

Rishabh Pant (Photo Credit: Twitter)

Rishabh Pant Visits Kedarnath- Badrinath: भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ऋषभ पंत 10 महीने बाद ठीक होकर मंगलवार को केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में दर्शन करने पहुंचे. ऋषभ पंत हरिद्वार के रुड़की में एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसके बाद उनका मुंबई के अस्पताल में इलाज चला. ऋषभ पंत अब पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. पंत मैदान में वापसी की तैयारी कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: बारिश के कारण आईसीसी विश्व कप के वार्म-अप में भारत बनाम नीदरलैंड मैच हुई रद्द

मंगलवार को ऋषभ धार्मिक यात्रा पर निकले। उन्होंने देहरादून हेलीपैड से केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के लिए उड़ान भरी. ऋषभ पंत ने पहले बद्रीनाथ धाम के दर्शन किए. जहां तीर्थ पुरोहितों ने ऋषभ का स्वागत किया और पूजा-अर्चना कराई. बद्रीनाथ धाम के दर्शन के बाद ऋषभ केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए.

जब ऋषभ पंत बद्री विशाल पहुंचे तो सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं और फैन्स उनकी एक झलक पाने के लिए उत्साहित दिखे. सभी लोगों ने ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ होने और भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की कामना की। इस दौरान खानपुर विधायक उमेश कुमार भी साथ में मौजूद रहे.

Share Now

\