क्रिकेटर नवदीप सैनी ने की ग्रोइन इंजरी की शिकायत, मेडिकल टीम कर रही हैं जांच- BCCI

चोट के कारण शुक्रवार को यहां शुरू हुए चौथे टेस्ट मैच में चार बदलाव करने को बाध्य भारतीय टीम को मैच के पहले दिन ही एक और झटका लगता हुआ दिख रहा है. उसके बाएं हाथ तेज गेंदबाज नवदीप सैनी चोटिल हो गए हैं और उन्हें ओवर के बीच में ही मैदान छोड़ना पड़ा है.

नवदीप सैनी (Photo Credits: BCCI)

ब्रिस्बेन, 15 जनवरी: चोट के कारण शुक्रवार को यहां शुरू हुए चौथे टेस्ट मैच में चार बदलाव करने को बाध्य भारतीय टीम को मैच के पहले दिन ही एक और झटका लगता हुआ दिख रहा है. उसके बाएं हाथ तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) चोटिल हो गए हैं और उन्हें ओवर के बीच में ही मैदान छोड़ना पड़ा है. अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे सैनी पारी के 36वें और अपने आठवें ओवर की अंतिम गेंद डालने से पहले ही चोटिल हो गए. उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा है. सैनी ग्रोइन (Saini Groin) की समस्या से पीड़ित हैं और बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.

उनका ओवर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पूरा किया. रोहित ने पारी के 36वें ओवर की अंतिम गेंद डाली. बीसीसीआई ने बयान जारी करते हुए कहा, "नवदीप सैनी ने ग्रोइन में दर्द की शिकायत की है. वह अभी बीसीसीआई (BCCI) की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं." चोट के कारण इस मैच में जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. उनके स्थान पर टी. नटराजन, वाशिंगटन सुंदर डेब्यू कर रहे हैं जबकि शादूल ठाकुर और मयंक अग्रवाल को मौका मिला है.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 4th Test 2021: गाबा टेस्ट में बन सकते हैं ये 3 बड़े रिकॉर्ड, इस खास लिस्ट में रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे का भी नाम शामिल

चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. आस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में 8 विकेट से जीत हासिल की थी. जवाब में भारत ने मेलबर्न टेस्ट में शानदार वापसी करते हुए 8 विकेट की शानदार जीत हासिल कर 1-1 की बराबरी कर ली थी. लगा था कि सिडनी टेस्ट जीतकर कोई टीम लीड ले लेगी. पांच दिनों तक चले इस मुकाबले में मेजबान टीम जीत की स्थिति में दिख रही थी लेकिन भारत ने कई खिलाड़ियों की चोट के बावजूद शानदार खेल दिखाते हुई मैच ड्रॉ करा लिया था.

Share Now

\