मुंबई: भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है. सेलेक्टर्स ने आखिरी 3 वनडे मैच के लिए गुरुवार को 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया. चयनकर्ताओं ने अगले 3 वनडे मैचों के लिए तेज गेंदबाज मोहमम्द शमी को आराम देते हुए बुमराह और भुवनेश्वर को मौका दिया है. भारत ने पहले मैच में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराया जबकि विशाखापट्टनम में दूसरा वनडे वेस्टइंडीज ने आखिरी गेंद पर टाई करा लिया. शनिवार को पुणे के मैदान में टीम इंडिया और वेस्टइंडीज की भिडंत होगी.
बता दें कि इंग्लैंड में अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडियाको सिर्फ 16 वनडे और खेलने हैं. ऐसे में चयनकर्ताओं ने कुछ बडे संकेत दिए हैं. गुरुवार को चयनकर्ताओं ने ये संकेत देने की कोशिश की है कि अगले वर्ल्ड कप की टीम में इन खिलाडियों का चुनाव शायद संभव नहीं है.
यह भी पढ़े: तीसरे वनडे में इन खिलाडियों के साथ मैदान में उतर रही है भारतीय टीम, यह होगी संभावित टीम
सेलेक्टर्स ने टीम में सुरेश रैना को सेलेक्ट नहीं करते हुए संकेत दिए है कि वे वर्ल्ड कप में किसी नए खिलाडी को मौका देंगे. उनके आलावा भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे लंबे वक्त से वन-डे टीम से बाहर चल रहे हैं. सेलेक्टर्स ने उन्हें भी अनदेखा किया है.
टीम में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे युवा स्पिनर्स को चुनकर चयनकर्ताओं ने बताया है कि अश्विन अब केवल टेस्ट में ही भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. साथ ही 2007 और 2011 विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह का चुनाव भी अगले वर्ल्ड कप में मुश्किल नजर आ रहा है.