क्रिकेट के वो 3 सितारे जिन्होंने मैदान में बेखौफ होकर मचाया गदर, इस लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल
क्रिकेट जगत में अबतक कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी आए हैं जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण से सबका दिल जीता है. मैदान में बल्लेबाजों को गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते देखना हमेशा से ही क्रिकेट प्रेमियों को काफी पसंद रहा है.
नई दिल्ली, 3 जुलाई: क्रिकेट जगत में अबतक कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी आए हैं जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और उम्दा क्षेत्ररक्षण से सबका दिल जीता है. मैदान में बल्लेबाजों को गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते देखना हमेशा से ही क्रिकेट प्रेमियों को काफी पसंद रहा है. ऐसे में हम आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से विश्व क्रिकेट के ऐसे तीन खिलाड़ियों के नाम बताएंगे जिन्होंने क्रिकेट के मैदान में बेखौफ होकर बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी गेंदबाजों की जमकर खबर ली है. उन खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं-
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag):
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का क्रिकेट के मैदान में अंदाज ही बिल्कुल निराला था. वह पहली ही गेंद से विपक्षी गेंदबाजों पर कहर बनाकर टूटते थे. सहवाग के नाम टेस्ट क्रिकेट में दो बार तिहरा शतक जड़ने का शानदार कारनामा दर्ज है, इसके अलावा उन्होंने वनडे प्रारूप में भी एक दोहरा शतक लगाया है.
यह भी पढ़ें- ODI Cricket: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में इन दिग्गज कप्तानों ने की है सबसे ज्यादा कप्तानी
बात करें उनके क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में 104 मैच खेलते हुए 180 पारियों में 49.3 की एवरेज से 8586 और 251 वनडे मैच खेलते हुए 245 पारियों में 35.0 की एवरेज से 8273 रन बनाए हैं. इन दोनों फॉर्मेट के अलावा उन्होंने 19 T20I क्रिकेट मैच खेलते हुए 18 पारियों में 21.9 की एवरेज से 394 रन जड़े हैं.
बल्लेबाजी के अलावा वो देश के लिए गेंदबाजी में भी काफी कारगर रहे. सहवाग टेस्ट क्रिकेट में 104 मैच खेलते हुए 91 पारियों में 47.4 की एवरेज से 40 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने वनडे क्रिकेट में भी मौका मिलने पर कई पारियों में शानदार गेंदबाजी की. सहवाग के नाम एकदिवसीय क्रिकेट में 96 विकेट दर्ज है.
यह भी पढ़ें- PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर भड़का ये दिग्गज गेंदबाज, सिलेक्टर्स पर उठाए सवाल
क्रिस गेल (Chris Gayle):
मौजूदा कैरिबियाई विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल को भी किसी भी खतरनाक गेंदबाजी के सामने घबराते हुए नहीं देखा गया है. क्रिकेट जगत में 'यूनिवर्स बॉस' नाम से मशहूर यह दिग्गज बल्लेबाज क्रिकेट के मैदान में बेखौफ होकर गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने के लिए मशहूर है.
बात करें गेल के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 103 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 182 पारियों में 42.2 की एवरेज से 7214 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उनके नाम वनडे क्रिकेट की 294 पारियों में 10480 और T20I क्रिकेट की 60 पारियों में 1701 रन दर्ज है.
यह भी पढ़ें- IPL: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, अब 10 कप्तानों के बीच होगा मुकाबला, इस टीम का नाम रेस में सबसे आगे
बल्लेबाजी के अलावा उन्होंने अपनी टीम के लिए गेंदबाजी में भी अहम योगदान दिया है. गेल ने टेस्ट क्रिकेट में 73, वनडे में 167 और T20I क्रिकेट में 18 विकेट चटकाए हैं.
विवियन रिचर्ड्स (Viv Richards):
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स भी मैदान में हमेशा गेंदबाजों के उपर हावी रहे. रिचर्ड्स के नाम क्रिकेट के मैदान में कई तेजतर्रार पारियां दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें- ENG vs PAK: वनडे और T20I सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंची पाकिस्तान क्रिकेट टीम, देखें वीडियो
रिचर्ड्स ने वेस्टइंडीज के लिए 121 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 182 पारियों में 50.2 की एवरेज से 8540 और 187 वनडे मैच खेलते हुए 167 पारियों में 47.0 की एवरेज से 6721 रन बनाए हैं. बल्लेबाजी के अलावा उन्होंने अपनी टीम के लिए गेंदबाजी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 32 और वनडे क्रिकेट में 118 विकेट चटकाए हैं.