IND vs AUS 3rd Test: SCG में नस्लीय टिप्पणी पर सचिन हुए हुए नाराज, कही ये बात

भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सडनी में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ हुई नस्लीय टिप्पणी की घटनाओं की निंदा की है और कहा है कि क्रिकेट कभी भेदभाव नहीं करता है और जो लोग इस तरह की घटनाओं में शामिल हैं, उन्हें कभी भी स्पोर्टिग एरेना में जगह नहीं मिलनी चाहिए.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

सिडनी, 11 जनवरी : भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने सडनी में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच (Test match) के दौरान भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ हुई नस्लीय टिप्पणी की घटनाओं की निंदा की है और कहा है कि क्रिकेट कभी भेदभाव नहीं करता है और जो लोग इस तरह की घटनाओं में शामिल हैं, उन्हें कभी भी स्पोर्टिग एरेना में जगह नहीं मिलनी चाहिए. सचिन ने ट्विटर के माध्यम से इस मामले पर अपने विचार प्रकट किए और कहा कि खेल कभी भी भेदभाव नहीं करता. यह समाज को जोड़ने का काम करता है ना कि तोड़ने का. 47 साल के सचिन ने लिखा, "खेल हमें एकजुट करने के लिए है. क्रिकेट कभी भेदभाव नहीं करता. बल्ले और गेंद से कमाल करना किसी व्यक्ति की खास काबिलियत है. इसका नस्ल, रंग, धर्म या फिर राष्ट्रीयता से कोई लेना देना नहीं होता. जो लोग इस तरह की घटनाओं में शामिल हैं, उन्हें कभी भी स्पोर्टिग एरेना में जगह नहीं मिलनी चाहिए."

उल्लेखनीय है कि सिडनी टेस्ट (Sydney test) के दौरान दर्शकों की ओर से दो बार भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की गई. एक घटना शनिवार को हुई थी जिसमें मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के खिलाफ कुह आपत्तिजनक कहा गया था और एक घटना रविवारको हुई जब मोहम्मद सिराज के खिलाफ टिप्पणी की गई. दुनिया भर के क्रिकेटरों ने इन घटनाओं की निंदा की है. आईसीसी ने इसे लेकर घोर आपत्ति जताई है. सीए ने इसे लेकर जांच शुरू कर दी है. रविवार की घटना के बाद पुलिस ने छह लोगों को स्टेडियम के बाहर किया. यह भी पढ़ें : Ind vs Aus 3rd Test 2021: सचिन तेंदुलकर के जिस जर्सी नंबर को लेकर देश में हुआ बवाल, उसी जर्सी नंबर को पहनकर विल पुकोव्स्की ने किया टेस्ट डेब्यू

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी इस घटना की निंदा की और कहा कि इस तरह की घटनाएं बर्दास्त नहीं की जाएंगी. अपने ट्वीट में विराट ने लिखा, "नस्लीय गालियां देना स्वीकार नहीं किया जा सकता है, बाउंड्री लाइन पर मुझे भी बहुत ही घटिया बातें सुननी पड़ी हैं, यह बदमाशी की चरम सीमा है. मैदान पर यह सब होते देखकर दुख होता है, इस घटना पर बिना किसी देरी के और गंभीरता से काम किया जाना चाहिए. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई से ही काम बनेगा.''

Share Now

संबंधित खबरें

Virat Kohli Records: ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट में विराट कोहली ने जड़ा अपना 30वां टेस्ट शतक, इस मामले में सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे

IND vs AUS, Border-Gavaskar Trophy 2024–25: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले खिलाड़ियों की इंजरी बन सकता है टीम इंडिया के लिए काल, धाकड़ पर्थ में पहले टेस्ट से हुआ बाहर 

IND vs AUS, Border-Gavaskar Trophy 2024–25: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नतीजों में वेन्यू की क्या रहेगी भूमिका? स्टेडियम के आंकड़े बदल सकते हैं नतीजों का रुख!

AUS vs PAK 2nd T20I, Sydney Cricket Ground Stats And Pitch Report: ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान दूसरे टी20 से पहले जानें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

\