Sir Don Bradman की टेस्ट कैप की लगी बोली, 1928 में पहनकर किया था डेब्यू- जानिए कितने में बिकी
महान क्रिकेटिंग लीजेंड और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान सर डॉन ब्रैडमैन (Sir Don Bradman) की डेब्यू टेस्ट की बैगी ग्रीन कैप (Baggy Green Test Cap) 50 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर में नीलामी हो गई. भारतीय करेंसी के मुताबिक इसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये है. इसी बैगी ग्रीन कैप को पहनकर साल 1928 में इंग्लैंड के खिलाफ ब्रैडमैन ने टेस्ट डेब्यू किया था. रोड माइक्रोफोन्स के संस्थापक पीटर फ्रीडमैन ने इतनी मोटी रकम देकर बैगी ग्रीन कैप को खरीदा है. उनका प्लान है कि सर डॉन ब्रैडमैन के इस कैप को पूरे ऑस्ट्रेलिया में घुमाया जाए. जिसे लोग करीब से देखें. क्रिकेट से जुड़ी चीजों की नीलामी में लगी ये दूसरी सबसे महंगी बोली है. इससे पहले शेन वार्न की कैप 5 करोड़ 62 लाख में बिका था.
सिडनी:- महान क्रिकेटिंग लीजेंड और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान सर डॉन ब्रैडमैन (Sir Don Bradman) की डेब्यू टेस्ट की बैगी ग्रीन कैप (Baggy Green Test Cap) 50 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर में नीलामी हो गई. भारतीय करेंसी के मुताबिक इसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये है. इसी बैगी ग्रीन कैप को पहनकर साल 1928 में इंग्लैंड के खिलाफ ब्रैडमैन ने टेस्ट डेब्यू किया था. रोड माइक्रोफोन्स के संस्थापक पीटर फ्रीडमैन ने इतनी मोटी रकम देकर बैगी ग्रीन कैप को खरीदा है. उनका प्लान है कि सर डॉन ब्रैडमैन के इस कैप को पूरे ऑस्ट्रेलिया में घुमाया जाए. जिसे लोग करीब से देखें. क्रिकेट से जुड़ी चीजों की नीलामी में लगी ये दूसरी सबसे महंगी बोली है. इससे पहले शेन वार्न की कैप 5 करोड़ 62 लाख में बिका था.
सर डॉन ब्रैडमैन ने बैगी ग्रीन कैप अपने फैमली फ्रेंड पीटर डनहैम को साल 1959 में गिफ्ट के रूप में दी थी. सर डॉन ब्रैडमैन ने टेस्ट मैचों में आस्ट्रेलियाई टीम का प्रतिनिधित्व साल 1928 से 1948 के बीच 52 टेस्ट मैचों में किया था. सर डॉन ब्रैडमैन के इन दो दशकों की पारी के आधार पर उन्हें दुनिया का सबसे महान बल्लेबाज के तौर पर माना जाता है. सर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड का पहाड़ इतना ऊंचा था कि उसे लांघने में दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों को काफी समय लग गया. IPL 2021: मौजूदा 8 टीमों के साथ आईपीएल 2021 खेले जाने की संभावना, 2022 से जोड़ी जाएगी नई फ्रेंचाइजी: रिपोर्ट्स.
सर डॉन ब्रैडमैन ने टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड 99.94 की औसत से रन बनाए थे. दुनिया का हर एक क्रिकेटर फिर चाहे वो बड़ा हो या छोटा सभी महान क्रिकेटिंग लीजेंड सर डॉन ब्रैडमैन का कायल है. क्रिकेट जगत को छोड़ने के बाद सर डॉन ब्रैडमैन को साल 1949 में नाइटहुड से नवाजा गया. 25 फरवरी 2001 को 92 वर्ष की आयु में सर डॉन ब्रैडमैन का निधन हो गया.