CPL 2021: ड्वेन ब्रावो ने टी20 में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने

ब्रावो बल्लेबाजी के साथ शानदार गेंदबाजी भी करते हैं. ब्रावो ने सीएसके को कई मैच अपने दम पर जीताया हैं. यही वजह है कि सीएसके के प्रमुख खिलाड़ियों में एक हैं. ब्रावो ने अब तक आईपीएल में कुल 144 मैच में 1510 रन बनाने के सात 156 विकेट चटकाए हैं. लीग के पहले हाफ में उन्होंने 4 मैच में 3 विकेट लिए थे.

ड्वेन ब्रावो (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: वेस्टइंडीज (West Indies) के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) सभी टी20 क्रिकेट लीग में खेलते हैं. इसी के साथ ड्वेन ब्रावो ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. ड्वेन ब्रावो ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2021 (CPL 2021) में उन्होंने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को अपनी कप्तानी में खिताब जिताया. कायरान पोलार्ड (Kieron Pollard) के बाद 500 टी20 खेलने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए. ड्वेन ब्रावो ने सीपीएल 2021 में सेंट लूसिया किंग्स (ST. Lucia Kings) के खिलाफ फाइनल में उतरकर यह उपलब्धि अपने नाम की. खुशखबरी: स्टेडियम में बैठकर IPL 2021 के दूसरे चरण का लुत्फ उठा सकते हैं फैंस

37 वर्षीय ड्वेन ब्रावो सीपीएल में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के कप्तान हैं. आईपीएल में ब्रावो सीएसके के लिए खेलते हैं. ब्रावो ने 2006 में टी20 डेब्यू किया था. ब्रावो दुनिया भर की लगभग सभी टी20 लीग का हिस्सा हैं. ब्रावो सीपीएल, बिग बैश लीग, पाकिस्तान सुपर लीग के अलावा इंग्लैंड की टी20 क्रिकेट लीग में भी नजर आ चुके हैं.

ब्रावो बल्लेबाजी के साथ शानदार गेंदबाजी भी करते हैं. ब्रावो ने सीएसके को कई मैच अपने दम पर जीताया हैं. यही वजह है कि सीएसके के प्रमुख खिलाड़ियों में एक हैं. ब्रावो ने अब तक आईपीएल में कुल 144 मैच में 1510 रन बनाने के सात 156 विकेट चटकाए हैं. लीग के पहले हाफ में उन्होंने 4 मैच में 3 विकेट लिए थे.

बता दें कि आलराउंडर ब्रावो ने सीपीएल 2021 के फाइनल से पहले 499 टी20 मैचों में शानदार 6566 रन बनाए थे. वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने 540 टी20 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. ब्रावो का टी20 में सर्वाधिक स्कोर 70 रन है.

वेस्टइंडीज के दिग्गज आलराउंडर कायरान पोलार्ड के नाम सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने का रिकॉर्ड हैं. पोलार्ड ने अब तक कुल 561 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान पोलार्ड ने 11159 रन बनाए हैं और 298 विकेट भी झटके हैं. सबसे अधिक टी20 खेलने के मामले में वेस्टइंडीज के ही विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल तीसरे स्थान पर हैं. गेल ने कुल 445 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 14261 रन बनाए हैं और 82 विकेट भी लिए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 2nd ODI Match Scorecard: राजकोट में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 7 विकेट से रौंदा, डेरिल मिशेल ने खेली शानदार शतकीय पारी; यहां देखें IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

KL Rahul New Milestone: नाबाद शतकीय पारी खेलने के बाद केएल राहुल ने रचा इतिहास, इस मामले में ग्लेन फिलिप्स को छोड़ा पीछे

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\