कोरोना वायरस के प्रकोप से पूरी दुनिया वाकिफ है. आज समूचा देश इस संकट से उबरने के लिए छटपटा रहा है. लेकिन अभी तक इसका कोई वाजिब तोड़ नहीं निकल पाया है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए लोगों में जागरूकता और पैसों की जरूरत हैं. लेकिन जब भी देश में ऐसी मुसीबतें आती हैं तो अभिनेता हो या स्टार खुलकर सामने आते हैं और सरकार में मदद करते हैं. एक बार फिर कोरोना वायरस के इस जंग में खिलाड़ी और स्टार खुलकर अपने प्रांत और देश के लिए मदद कर रहे हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने राज्य की सरकार और केंद्र सरकार के राहत कोष में 25-25 लाख रुपये जमा कराया है. सचिन तेंदुलकर के अलावा महेंद्र सिंह धोनी और सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने महामारी से लड़ने के लिए 21 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष और 21 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए.
खिलाड़ी ही नहीं बल्कि कई बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, कपिल शर्मा, साउथ फिल्मों के स्टार महेश बाबू, पवन कल्याण, राम चरण समेत कई लोगों ने मुसीबत के इस घड़ी में सरकार की मदद की है. वहीं अकेले 'बाहुबली' से चर्चित हुए तेलुगू स्टार प्रभास ने 3 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में और 50-50 लाख रुपये आंध्र प्रदेश व तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए. बता दें कि इसके अलावा श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट, शिरडी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 करोड़ रुपये दान किए.
ANI का ट्वीट:-
Sachin Tendulkar has donated Rs 25 Lakh each to PM's Relief Fund and Maharashtra Chief Minister's Relief Fund to fight the #COVID19 pandemic. (file pic) pic.twitter.com/NeeGAHD5Xm
— ANI (@ANI) March 27, 2020
बता दें कोरोना वायरस से भारत में तकरीबन 700 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 17 लोगों की मौत हो चुकी है. यह बीमारी कम से कम 677 भारतीय नागरिकों और 47 विदेशी नागरिकों को प्रभावित कर चुकी है और अब तक 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में फैल चुकी है। वहीं इस संक्रामक वायरस से कुल 103 जिले प्रभावित हुए हैं.