Ind vs Eng 1st Test Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड (India vs England) के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला चेन्नई (Chennai) स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला जा रहा है. एमए चिदंबरम स्टेडियम को देश में चेपॉक (Chepauk) के भी नाम से जाना जाता है. चेपॉक में बल्लेबाजों द्वारा रन बनाना आसान नहीं होता. विकेट से स्पिन गेंदबाजों को खुब मदद मिलती है. इसके अलावा विदेशी खिलाड़ियों को यहां उमस से भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इन विकट स्थितियों में भी देश के कुछ खिलाड़ियों ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए कई शानदार पारियां खेली हैं. ऐसे में बात करें देश के उन तीन बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने चेपॉक में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं, तो उनके नाम इस प्रकार हैं-
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar):
इस लिस्ट में पहला नाम देश के महान पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का आता है. तेंदुलकर ने चेन्नई में 10 टेस्ट मैच खेलते हुए पांच शतक के बदौलत कुल 970 रन बनाए हैं. बात करें उनके टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 200 टेस्ट मैच खेलते हुए 329 पारियों में 15921 रन बनाए हैं.
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar):
इस लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का आता है. गावस्कर ने चेपॉक में 12 टेस्ट मैच खेलते हुए 21 पारियों में 1018 रन बनाए हैं. सुनील गावस्कर के बल्ले से इस दौरान तीन शतक और तीन अर्धशतक भी निकले.
कपिल देव (Kapil Dev):
टीम इंडिया को साल 1983 में पहला वर्ल्ड कप जीताने वाले पूर्व कप्तान एवं स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी कपिल देव को भी चेपॉक का मैदान खुब भाया है. उन्होंने इस मैदान पर 11 टेस्ट मैच खेलते हुए 17 पारियों में 708 रन बनाए हैं. कपिल देव के बल्ले से इस दौरान दो शतक निकले हैं.
यह भी पढ़ें- This Day That Year: आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने किया था अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आगाज
बात करें उनके क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 131 टेस्ट मैच खेलते हुए 184 पारियों में 31.1 की एवरेज से 5248 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम आठ शतक और 27 अर्धशतक दर्ज है. बल्लेबाजी के अलावा उन्होंने देश के लिए गेंदबाजी में इतने ही मैच की 227 पारियों में 434 सफलता प्राप्त की है.