Champions Trophy 2025: श्रीलंका दौरे पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए टीम इंडिया के ये 3 दिग्गज बल्लेबाज, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम से हो सकते हैं बाहर

केएल राहुल टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज रहे हैं. टीम इंडिया के लिए केएल राहुल श्रीलंका के खिलाफ दो वनडे में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज खेले. लेकिन केएल राहुल भी कुछ खास नहीं कर सके. एक मैच में केएल राहुल 31 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि दूसरे वनडे में केएल राहुल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. केएल राहुल को तीसरे वनडे में नहीं खिलाया गया.

भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: BCCI/Twitter)

Champions Trophy 2025: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Sri Lanka National Cricket Team) के बीच तीसरा वनडे मुकाबला बुधवार को कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में खेला गया. तीसरे और आखिरी मुकाबले में श्रीलंका ने टीम इंडिया को 110 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही श्रीलंका ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा किया. इस सीरीज में टीम के अधिकतर बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चला. Virat Kohli Record: आगामी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग के साथ इस एलीट क्लब में हो सकते हैं शामिल

टीम इंडिया अगले साल पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी कर रही है. इससे पहले तीन बल्लेबाजों का पत्ता टीम से कट सकता है. शुभमन गिल, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर अगर बढ़िया प्रदर्शन में नहीं किए तो टीम इंडिया को इन तीनों का विकल्प खोजना पड़ सकता है.

श्रीलंका के खिलाफ शुभमन गिल वनडे सीरीज में बतौर सलामी बल्लेबाज खेले. लेकिन शुभमन गिल इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर सके. शुभमन गिल तीसरे वनडे में महज 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं, दूसरे वनडे में 35 रन बनाकर आउट हो गए थे. पहले वनडे में शुभमन गिल 16 रन बनाकर आउट हो गए थे. अगर शुभमन गिल फॉर्म में नहीं रहे तो टीम इंडिया को निश्चततौर पर विकल्प की जरूरत पड़ेगी. काफी समय से शुभमन गिल फॉर्म को लेकर जूझ रहे हैं.

श्रेयस अय्यर की लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया वापसी हुई. श्रीलंका के खिलाफ श्रेयस अय्यर तीनों मैचों की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे. लेकिन श्रेयस अय्यर भी कुछ खास नहीं कर सके. पहले वनडे में श्रेयस अय्यर 23 रन बनाकर आउट हुए थे. दूसरे वनडे में 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. वहीं तीसरे और आखिरी वनडे में महज 8 रन बनाकर आउट हो गए थे. श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया मिडिल ऑर्डर के लिए देख रहे हैं. लेकिन फिलहाल श्रेयस अय्यर की फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है.

केएल राहुल टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज रहे हैं. टीम इंडिया के लिए केएल राहुल श्रीलंका के खिलाफ दो वनडे में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज खेले. लेकिन केएल राहुल भी कुछ खास नहीं कर सके. एक मैच में केएल राहुल 31 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि दूसरे वनडे में केएल राहुल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. केएल राहुल को तीसरे वनडे में नहीं खिलाया गया.

Share Now

संबंधित खबरें

\