World Cup Trophy: विश्व कप ट्रॉफी पर पैर रखने के बाद यूपी में आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मिशेल मार्श के खिलाफ दर्ज कराई मामला

थाना देहली गेट में मिशेल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही भारत के साथ उनके मैच पर आजीवन प्रतिबंध लगाने की भी मांग की है. जिसकी प्रतिलिपि प्रधानमंत्री व खेल मंत्री को भी भेजी गई है. इस मौके पर भावेश शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, शिव कुमार, राम किशन, रवि सक्सेना मौजूद रहे.

Mitchell Marsh Legs Over World Cup (Photo Credit: X)

World Cup Trophy: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्थित भ्रष्टाचार विरोधी सेना के अध्यक्ष पंडित केशव देव ने आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मिशेल मार्श के खिलाफ देहलीगेट थाना में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने भारत के साथ उनके मैच पर आजीवन प्रतिबंध लगाने की भी मांग की है. उन्होंने प्रधानमंत्री और खेलमंत्री को आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है. यह भी पढ़े: विश्व कप फाइनल में राष्ट्रगान के समय इरफान पठान के बेटे इमरान, दो भतीजे टीम इंडिया के क्रिकेटरों के साथ थे खड़े, देखें Tweet

क्रिकेट विश्वकप जीतने के बाद आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मिशेल मार्श के ट्रॉफी पर पैर रखकर वायरल हुए फोटो पर विवाद बढ़ने लगा है. 21 नवंबर को भ्रष्टाचार विरोधी सेना के अध्यक्ष पं. केशव देव ने उनके खिलाफ थाना देहलीगेट में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं प्रधानमंत्री और खेलमंत्री को आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है.

पं. केशव देव ने बताया कि इंटरनेट के माध्यम से उन्होंने सोशल मीडिया पर विश्वकप जीतने के बाद की एक तस्वीर देखी. जिसमें आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल मार्श विश्वकप की ट्रॉफी के ऊपर पैर रखे हुए थे. जिससे देश के 140 करोड़ लोगों के सम्मान को ठेस पहुंची है. विश्वकप का फाइनल मुकाबला जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया था. उन्होंने बताया कि मिशेल ने इसका अपमान किया. जिससे उनकी और देश के 140 करोड़ लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं.

उन्होंने थाना देहली गेट में मिशेल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही भारत के साथ उनके मैच पर आजीवन प्रतिबंध लगाने की भी मांग की है. जिसकी प्रतिलिपि प्रधानमंत्री व खेल मंत्री को भी भेजी गई है. इस मौके पर भावेश शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, शिव कुमार, राम किशन, रवि सक्सेना मौजूद रहे.

Share Now

Tags

Aligarh Anti-Corruption Force Australia Australia Cricket Team Batsman Mitchell Marsh Cricket World Cup 2023 final CWC 2023 CWC 2023 Final CWC23 England ICC Cricket World Cup 2023 ICC Cricket World Cup 2023 Final ICC Men's ODI World Cup ICC Men's ODI World Cup 2023 ICC Men's ODI World Cup 2023 Venues ICC World Cup 2023 ICC मेन्स ODI वर्ल्ड कप ICC मेन्स ODI वर्ल्ड कप 2023 ICC मेन्स ODI वर्ल्ड कप 2023 वेन्यू IND vs AUS India India v/s Australia India's Road to CWC 2023 Final Mitchell Marsh Pakistan President Pandit Keshav Dev Rohit Sharma UP Uttar Pradesh World Cup World Cup trophy अध्यक्ष पंडित केशव देव अलीगढ़ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 फिक्स्चर आईसीसी विश्व कप 2023 आस्ट्रेलिया आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इंग्लैंड उत्तर प्रदेश ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट विश्व कप 2023 फाइनल पाकिस्तान बल्लेबाज मिशेल मार्श भारत भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया भ्रष्टाचार विरोधी सेना मिशेल मार्श यूपी रोहित शर्मा वर्ल्ड कप विश्व कप ट्रॉफी सीडब्ल्यूसी 2023 सीडब्ल्यूसी 2023 फाइनल सीडब्ल्यूसी 2023 फाइनल तक भारत की राह सीडब्ल्यूसी23

\