Captains To Reach Most IPL Finals: आईपीएल में इन कप्तानों ने खेले हैं सबसे ज्यादा फाइनल मुकाबले, लिस्ट में केकेआर भी शामिल; यहां देखें पूरी लिस्ट
एमएस धोनी और रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

Indian Premier League 2024 Final: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) अपने अंतिम पड़ाव की तरफ पहुंच गया है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कुल 10 टीमें खेल रही हैं. इस टूर्नामेंट में हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहा हैं. महज एक मैच के बाद इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का विनर मिल जाएगा. ट्रॉफी जीतने की रेस में 10 टीमों में से दो टीमें अभी भी बनी हुई हैं. क्वालीफायर 2 के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने फाइनल में अपनी जगह बना ली और अब खिताबी मुकाबला 26 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जाएगा. KKR vs SRH, IPL 2024 Final: सनराइजर्स हैदराबाद के तूफान को रोकने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के पास है ब्रह्मास्त्र, नाम जानकर हर कोई हो जाएगा हैरान

आईपीएल के 17वें सीजन का फाइनल मुकाबला रविवार यानी 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम और पैट कमिंस की अगुवाई में सनराइजर्स हैदराबाद फाइनल में पहुंच चुकी है. इसके साथ ही श्रेयस अय्यर पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिनकी अगुवाई में 2 टीमें फाइनल मुकाबले में पहुंची है. श्रेयस अय्यर की अगुआई में दिल्ली कैपिटल्स रनरउप रह चुकी है. इस बीच आईपीएल में सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाले कप्तान के बारे में जानते हैं.

इन कप्तानों ने खेले हैं सबसे ज्यादा आईपीएल फाइनल

एमएस धोनी (10 फाइनल): बतौर कप्तान सबसे ज्यादा आईपीएल का फाइनल खेलने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर दर्ज है. एमएस धोनी के अगुवाई में चेन्नई सुपरकिंग्स ने साल 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में 5 ट्रॉफी जीतीं हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम साल 2008 में हुए आईपीएल के पहले सीजन में रनरउप रही थी, जिसका नेतृत्व भी एमएस धोनी ने किया था. इसके अलावा एमएस धोनी की कप्तानी में ही चेन्नई सुपर किंग्स साल 2012, 2013, 2015 और 2019 में रनरउप रह चुकी हैं.

रोहित शर्मा (5 फाइनल): आईपीएल फाइनल में मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड शानदार रहा है. पहली बार साल 2010 में सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में मुंबई इंडियंस की टीम रनरउप रही थी. इसके बाद मुंबई इंडियंस ने अपने 5 फाइनल में से सभी फाइनल अपने नाम करने में कामयाब रहीं थीं। रोहित शर्मा की कप्तानी में साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में मुंबई इंडियंस की टीम विजेता बनी थी. रोहित शर्मा 5 या अधिक फाइनल खेलने वाले एमएस धोनी के अलावा इकलौते कप्तान बने हुए हैं.

गौतम गंभीर (2 फाइनल): गौतम गंभीर आईपीएल की इतिहास में सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने साल 2012 में अपना पहला खिताब जीता था. इसके बाद गौतम गंभीर ने साल 2014 में अपनी दूसरी ट्रॉफी जीती और गौतम गंभीर ही उस टीम के कप्तान थे. साल 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत खराब रही और उसे अपने पहले 7 मैचों में से 5 में हार का सामना करना पड़ा था.

हार्दिक पांड्या (2 फाइनल): बता दें कि गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के रूप में साल 2022 में 2 नई टीमों को जोड़ा गया. हार्दिक पांड्या की अगुआई में गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में खिताब पर कब्जा कर लिया. आईपीएल 2022 के फाइनल में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. इसके बाद पिछले सीजन यानी साल 2023 में भी हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटंस की टीम फाइनल तक पहुंचने में कामयाब हुई, जहां उसे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नजदीकी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था.