Canada vs USA, 23 Match ICC CWC League 2 2024 1st Inning Scorecard: संयुक्त राज्य अमेरिका ने कनाडा को दिया 276 रनों का टारगेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

कनाडा अपने पिछले तीनों मैच हार कर आ रही हैं. हालांकि दोनों टीमों के बीच पिछले एनकाउंटर में अमेरिका ने बाजी मारी थी. ऐसे में कनाडा की टीम इस मैच में जीत दर्ज करने के इरादे से इस मैदान पर उतरी हैं. अंक तालिका में कनाडा के सात मैचों में चार जीत और तीन हार के साथ 8 अंक है और टीम तीसरे स्थान पर है.

संयुक्त राज्य अमेरिका (Photo Credits: Twitter)

Canada vs USA ODI Match, ICC CWC League 2 2024 Scorecard: आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 (ICC CWC League 2 2024) का 23वां मुकाबला आज यानी 19 अगस्त को कनाडा राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Canada National Cricket Team) और संयुक्त राज्य अमेरिका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (United States National Cricket Team) के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मैच वूरबर्ग (Voorburg) के स्पोर्टपार्क डुइवेस्टीन स्टेडियम (Sportpark Duivesteijn Stadium) में खेला जा रहा हैं. अब तक दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया. Canada vs USA ODI Match, ICC CWC League 2 2024 Live Streaming: आज कनाडा और अमेरिका के बीच फिर एक बार रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

कनाडा अपने पिछले तीनों मैच हार कर आ रही हैं. हालांकि दोनों टीमों के बीच पिछले एनकाउंटर में अमेरिका ने बाजी मारी थी. ऐसे में कनाडा की टीम इस मैच में जीत दर्ज करने के इरादे से इस मैदान पर उतरी हैं. अंक तालिका में कनाडा के सात मैचों में चार जीत और तीन हार के साथ 8 अंक है और टीम तीसरे स्थान पर है. दुसरी ओर, अंक तालिका में संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ 8 अंक है और छठें स्थान पर है.

इससे पहले कनाडा के कप्तान निकोलस किर्टन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएसए की शुरूआत शानदार रहीं और दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 125 रनों की शतकीय साझेदारी निभाई. यूएसए की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 275 रन बनाई.

अमेरिका की टीम की तरफ से स्मित पटेल ने सबसे ज्यादा 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. स्मित पटेल के अलावा एरोन जोन्स ने 50 रनों की बेहतरीन पारी खेली. कनाडा की ओर से साद बिन जफर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. साद बिन जफर के अलावा कलीम सना को दो विकेट मिले. कनाडा की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 276 रन बनाने हैं.

Share Now

\