Canada National Cricket Team vs Nepal National Cricket Team 1st Match Scorcard: कनाडा राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच टी20 इंटरनेशनल ट्राई-सीरीज़ 2024 (T20I Tri-Series 2024) का पहला मुकाबला 28 सितम्बर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला किंग सिटी (King City) के मेपल लीफ नॉर्थ-वेस्ट ग्राउंड (Maple Leaf North-West Ground) में खेला गया. इस मुकाबले में कनाडा की टीम ने नेपाल को 14 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही इस ट्राई-सीरीज़ में कनाडा ने जीत के साथ अपना आगाज किया हैं. Canada vs Nepal, T20I Tri-Series 2024 1st Match Scorecard: संदीप लामिछाने के फिरकी में फंसे बल्लेबाज, पहले टी20 मुकाबले में नेपाल ने कनाडा को महज 123 रनों पर रोका; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
पहले टी20 मुकाबले में नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कनाडा के टीम का आगाज अच्छा नहीं हुआ और महज 37 रन पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. कनाडा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 123 रन बनाई. कनाडा की तरफ से साद बिन जफर ने सबसे ज्यादा 23 रनों की पारी खेली. साद बिन जफर के अलावा श्रेयस मोव्वा ने 22 रन बनाए.
नेपाल के स्टार गेंदबाज संदीप लामिछाने ने एक बार फिर बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसा लिया. नेपाल की ओर से संदीप लामिछाने और सोमपाल कामी ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट चटकाए. संदीप लामिछाने और सोमपाल कामी के अलावा दीपेंद्र सिंह ऐरी और रिजन ढकाल ने एक-एक विकेट अपने नाम किये. नेपाल की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 124 रन बनाने थे.
यहां देखें CAN बनाम NEP के मैच का स्कोरकार्ड:
Tough day for Nepal !
All out for just 109 while chasing 124 against Canada.
Definitely not the performance we fans were hoping for😔
#Cricket #Nepal #CANvNEP https://t.co/sgt5j1kL3w
— Yamlal (@cherryyams1) September 28, 2024
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल के टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रहीं और महज 36 रन पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान रोहित पौडेल और कुशल मल्ला ने मिलकर पारी को संभाला. नेपाल की पूरी टीम 19 ओवर में महज 109 रन बनाकर सिमट गई.
नेपाल की तरफ से कप्तान रोहित पौडेल ने सबसे ज्यादा 37 रनों की तूफानी पारी खेली. अपनी इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान कप्तान रोहित पौडेल ने 39 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के जड़ें. रोहित पौडेल के अलावा कुशल मल्ला ने 12 रन बनाए. कनाडा की ओर से कलीम सना ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. कलीम सना के अलावा साद बिन जफर ने दो विकेट और परवीन कुमार और अखिल कुमार ने एक-एक विकेट चटकाए.