BPL: अफ्रीकी ऑलराउंडर जेपी डुमिनी राजशाही किंग्स का करेंगे प्रतिनिधित्व
बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2019 (Photo Credit: Wikipedia)

Bangladesh Premier League: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बल्लेबज जेपी डुमिनी (JP Duminy) बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League) के आगामी संस्करण में राजशाही किंग्स के लिए खेलेंगे. फ्रेंचाइजी ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया, "राजशाही किंग्स यह घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहा है कि दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जेपी डुमिनी अब एक किंग हैं."

पोस्ट में लिखा गया, "डुमिनी : एक बेहतरीन बाएं हाथ के बल्लेबाज, एक उपयोगी स्पिनर और एक तेज फील्डर हैं. उन्होंने 14 वर्षो से भी अधिक समय तक दक्षिण अफ्रीका की सेवा की है. उनके पास फ्रेंचाइजी क्रिकेट में बहुत बहुत अनुभव है और वह पहले ही अपने नेतृत्व में इस्लामाबाद युनाइटेड को पीएसएल का दूसरा खिताब दिला चुके हैं." डुमिनी ने हाल ही में इंग्लैंड और वेल्स में हुए विश्व कप के समापन के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी.

यह भी पढ़ें- लसिथ मलिंगा क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद स्थायी रूप से ऑस्ट्रेलिया में रहेंगे

उन्होंने इस साल की शुरुआत में घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. हालांकि, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए टी-20 क्रिकेट और दुनियाभर की लीग में खेलना जारी रखने की इच्छा जाहिर की है. बीपीएल में पहली बार खेल रहे डुमिनी आईपीएल और पीएसएल में भी खेल चुके हैं.