Bowlers With Most Wickets In IPL History: आईपीएल के इतिहास में इन गेंदबाजों ने मचाया तांडव, चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट; यहां देखें टॉप-5 गेंदबाज
आर अश्विन (Photo Credit: X Formerly Twitter)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई है. आईपीएल (IPL) के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने वाला हैं. इस सीजन के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े बजे से खेला जाएगा. केकेआर ने तीन बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया है. वहीं आरसीबी (RCB) की टीम अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है. ऐसे में क्रिकेट के गलियारों में आईपीएल की ही चर्चा है. आईपीएल का इंतजार क्रिकेट फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं क्योंकि ये एक ऐसी लीग है जहां दो महीने से भी अधिक समय तक फैंस को एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं. IPL 2025, KKR vs RCB Head To Head Record: आईपीएल के पहले ही मैच में होगा बड़ा धमाका, केकेआर और आरसीबी में किसका पड़ला भारी? यहां देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल में बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों का भी बोलबाला होता है. इस टूर्नामेंट में हर सीजन गेंदबाज जमकर विकेट चटकाते है. हर साल कई बड़े रिकॉर्ड बनते हैं, तो कई कीर्तिमान ध्वस्त होते हैं. आईपीएल में गेंदबाजों के लिए विकेट लेना भी कोई बड़ी बात नहीं मानी जाती है. इस लीग में अब तक अधिकतर मौकों पर गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है.

वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी टी20 लीग में अब तक एक से शानदार प्रदर्शन हर सीजन देखने को मिले हैं, लेकिन ऐसे काफी कम ही खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने लगातार हर सीजन अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. ऐसे में चलिए आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट बनाने वाले टॉप 5 गेंदबाजों पर एक नजर डालते हैं.

आईपीएल इतिहास में इन गेंदबाजों ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट

युजवेंद्र चहल: आईपीएल के इतिहास में स्पिन गेंदबाजों का कमाल काफी देखने को मिलता है. इस मामले में अभी सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने की लिस्ट में पहले नंबर पर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं. युजवेंद्र चहल ने अभी तक आईपीएल में 160 मैच खेले हैं, जिसमें वह 22.45 के औसत से 205 विकेट लेने में कामयाब हुए हैं. आईपीएल में जहां युजवेंद्र चहल ने एक बार 5 विकेट हॉल लिया है तो छह बार मैच में चार विकेट भी लेने में कामयाब रहे हैं.

पीयूष चावला: इस लिस्ट में पीयूष चावला दूसरे नंबर पर काबिज हैं. आईपीएल में पीयूष चावला ने 192 मैचों में 26.60 के औसत से 192 विकेट हासिल किए हैं. पीयूष चावला ने अपने आईपीएल करियर में दो बार चार विकेट हासिल किए हैं.

ड्वेन ब्रावो: आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के मामले में तीसरे नंबर पर सीएसके के पूर्व दिग्गज आलराउंडर ड्वेन ब्रावो हैं. ड्वेन ब्रावो आईपीएल में बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाए हैं. ड्वेन ब्रावो ने अपने आईपीएल करियर में कुल 161 मैच खेले जिसमें वह 23.82 के औसत से 183 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं. ड्वेन ब्रावो ने इस दौरान 2 बार मैच में चार विकेट हॉल भी हासिल किया हैं.

भुवनेश्वर कुमार: टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस मामले में चौथे नंबर पर काबिज हैं. भुवनेश्वर कुमार ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 176 मैच खेले हैं जिसमें वह 27.23 के औसत से 181 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे हैं. इस दौरान भुवनेश्वर कुमार जहां 2 बार 5 विकेट हॉल लेने में कामयाब हुए तो वहीं 2 बार मैच में 4 विकेट भी अपने नाम करने में सफल रहे हैं.

आर अश्विन: रविचंद्रन अश्विन आईपीएल में अभी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर काबिज हैं. आर अश्विन ने 212 आईपीएल मैचों में 29.82 के औसत से 180 विकेट हासिल किए हैं. वहीं इस दौरान आर अश्विन एक बार मैच में 4 विकेट भी लेने में कामयाब रहे हैं. आईपीएल में आर अश्विन का इकॉनमी रेट 7.12 का रहा है. इस सीजन में आर अश्विन एकबार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में खेलते हुए नजर आएंगे.