कोलकाता: भारतीय टीम के प्रतिभाशाली स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का मानना है कि भारत विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार है, लेकिन इंग्लैंड (England) और पाकिस्तान (Pakistan) भी खिताब जीतने का मद्दा रखते हैं. विश्व कप 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में शुरू हो रहा है. कुलदीप ने माना कि इंग्लैंड एवं पाकिस्तान की टीम में कुछ शीर्ष स्तरीय खिलाड़ी हैं और उनसे अन्य टीमों को बच के रहने की जरूरत है.
'स्पोर्ट्स तक' ने कुलदीप के हवाले से बताया, "हमारे पास निश्चित रूप से विश्व कप घर लाने का मौका है. मुझे लगता है कि हमारे अलावा अन्य टीमें भी मजबूत हैं."
यह भी पढ़ें: India vs Australia 2nd ODI 2019: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला
कुलदीप ने कहा, "अन्य टीमों की तुलना में इंग्लैंड के पास एक मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप है और वे घरेलू परिस्थितियों में खेल रहे होंगे. मैं समझता हूं कि पाकिस्तान जिस तरह ये प्रदर्शन कर रहा है, उसे देखते हुए विश्व कप में भी वे अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे." भारत को विश्व कप से पहले अपनी आखिरी सीरीज में आस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.