BCCI ने दिया सख्त निर्देश, उम्र में हेराफेरी करने वाले खिलाड़ियों की अब खैर नहीं

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खिलाड़ियों पर जन्म दिनांक के साथ हेराफेरी या छेड़कानी करने पर कठोर कदम उठाने का फैसला लिया है

बीसीसीआई (Photo Credit: File Photo)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खिलाड़ियों पर जन्म दिनांक के साथ हेराफेरी या छेड़कानी करने पर कठोर कदम उठाने का फैसला लिया है. जी हां भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खिलाड़ियों पर शिकंजा कसने के लिए एक गाइड लाइन जारी की है. बीसीसीआई के अनुसार वे उम्र सम्बन्धी मामलों पर जीरो फीसदी टोलरेंस बरतते हुए उन क्रिकेटरों पर कड़ा एक्शन लेंगे जो अपने जन्म प्रमाण पत्र में तारीख़ के साथ छेड़छाखानी करते हैं. बोर्ड ने राज्य क्रिकेट संघों को यह निर्देश दिया है कि अगले सत्र में जब भी खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन के समय जन्म की तारीख में बदलाव करे, उसे तुरंत बैन कर दिया जाए. यह प्रतिबन्ध 2 साल के लिए जारी रहेगा.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नए आने वाले खिलाड़ियों के उम्र प्रमाण पत्र के फर्जीवाडा को रोकने के लिए या दूसरी जन्म तारीख़ डालकर रजिस्ट्रेशन कराने वाले खिलाड़ियों पर शिकंजा कसने का मूड बना लिया है. जो खिलाड़ी अवैध रूप से भारतीय टीम में आने का सपना देखते हैं, या यह तरीका अपनाकर अनुचित रूप से खेलते हैं. इसे बड़ा फ्रॉड मानते हुए बोर्ड ने अगले सत्र में इस तरह की घटनाएं रोकने का मन बनाया है और 2 साल के प्रतिबन्ध का प्रावधान का प्रावधान जारी किया है.

यह भी पढ़ें- अगले तीन महीने में पता चल जाएगा कि कौन होगा BCCI का नया बॉस: सीओए प्रमुख विनोद राय

अगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने यह प्रावधान सख्ती के साथ जारी किया तो क्रिकेट में फ्रॉड करने वाले मामलो में कमी आएगी, और यह क्रिकेट में एक बेहतर कदम साबित हो सकता है.

Share Now

संबंधित खबरें

\