BCCI ने की पुष्टि, BYJU'S होगी भारतीय टीम की नई प्रायोजक

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शैक्षणिक तकनीक एवं ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने वाली कंपनी बाइजूस को भारतीय टीम का मुख्य प्रायोजक बनाए जाने की आधिकारिक पुष्टि की है. बेंगलुरु स्थित यह कंपनी अब भारतीय टीम की जर्सी पर मोबाइल बनाने वाली कंपनी ओप्पो का स्थान लेगी.

बीसीसीआई (Photo Credit: File Photo)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने शैक्षणिक तकनीक एवं ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने वाली कंपनी बाइजूस को भारतीय टीम का मुख्य प्रायोजक बनाए जाने की आधिकारिक पुष्टि की है. बेंगलुरु स्थित यह कंपनी अब भारतीय टीम की जर्सी पर मोबाइल बनाने वाली कंपनी ओप्पो का स्थान लेगी. यह कंपनी इस साल पांच सितंबर से 31 मार्च 2022 तक भारतीय टीम की आधिकारिक प्रायोजक रहेगी. बीसीसीआई ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. बाइजूस अब सितंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज से भारतीय टीम की जर्सी पर दिखाई देगी.

बीसीसीआई (BCCI) के सीईओ राहुल जोहरी ने बाइजूस को भारतीय टीम की आधिकारिक मुख्य प्रायोजक बनने की घोषणा करते हुए कहा, "भारतीय टीम के साथ जुड़े रहने के लिए बीसीसीआई की तरफ से मैं ओप्पो को धन्यवाद देता हूं. भारतीय टीम का नया प्रायोजक बनने पर मैं बाइजूस को बधाई देता हूं. भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए बीसीसीआई और बाइजूस अब मिलकर काम करेंगे."

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप में हार के बाद टीम इंडिया में आई दरार, विराट कोहली और रोहित शर्मा के गुटों में बंटे खिलाड़ी?

इस अवसर पर बाइजूस के सीईओ बाइजू रविंद्रन ने कहा, "भारतीय टीम का प्रायोजक बनने पर हमें गर्व है. एक लर्निग कंपनी के रूप में बाइजूस हमेशा से बच्चों के विकास में मदद करता है. भारत में करोड़ों लोग क्रिकेट से प्रभावित हैं और हमें उम्मीद है कि हर बच्चा अब इससे प्रभावित होगा."

भारतीय टीम की जर्सी पर वेस्टइंडीज दौरे तक ओप्पो का लोगो रहेगा. वेस्टइंडीज दौरा तीन अगस्त से शुरू होगा और दो सितंबर को समाप्त होगा. दक्षिण अफ्रीका 15 सितंबर से भारत का दौरा करेगी और इस सीरीज के साथ मेजबान टीम की जर्सी पर लगा लोगो भी बदल जाएगा. मार्च 2017 में ओप्पो ने 1079 करोड़ रुपये में पांच साल के लिए (मार्च 2022 तक) भारतीय टीम के प्रायोजक का अधिकार हासिल किया था.

Share Now

संबंधित खबरें

IPL 2025 Schedule: BCCI ने किए आईपीएल के अगले तीन सीजन की तारीखों का ऐलान, यहां जानें विदेशी खिलाड़ियों का कॉन्ट्रैक्ट, कुल मैचों की संख्या समेत कब होगा आगामी सीजन का आगाज

AUS vs IND, Border Gavaskar Trophy 2024 Full Schedule: डब्ल्यूटीसी फाइनल की उम्मीदों को उड़ान देने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेंगी टीम इंडिया, यहां देखें स्क्वाड और टाइम टेबल के साथ सीरीज का फुल शेड्यूल

Australia vs India: पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, 'रोहित की फैमिली पूरी हो गई, अब उन्हें पर्थ टेस्ट खेलना चाहिए'

R Ashwin Stats In Test Cricket Againts Australia: टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन, स्टार आलराउंडर के आकंड़ों पर एक नजर

\