BN-A vs MRA Match 5 Scorecard Top End T20 2024: बांग्लादेश ए ने मेलबर्न रेनेगेड्स अकादमी को 77 रनों से दी करारी मात, परवेज़ हुसैन इमोन ने खेली अर्धशतकीय पारी

टॉप एंड टी20 2024 का पांचवां टी20 बांग्लादेश ए बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स अकादमी के बीच डार्विन के गार्डन ओवल स्टेडियम में खेला गया. इस मैच बांग्लादेश ए ने मेलबर्न रेनेगेड्स अकादमी को 77 रनों से करारी शिकस्त दी.

BN-A vs MRA Match (Photo: @BCBtigers)

BN-A vs MRA Match 5 Scorecard Top End T20 2024: टॉप एंड टी20 2024 का पांचवां टी20 बांग्लादेश ए बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स अकादमी के बीच डार्विन के गार्डन ओवल स्टेडियम में खेला गया. इस मैच बांग्लादेश ए ने मेलबर्न रेनेगेड्स अकादमी को 77 रनों से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ बांग्लादेश ए ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की. बांग्लादेश की ओर से विकेटकीपर परवेज़ हुसैन इमोन ने 48 गेंदों में 69 रनों की दमदार पारी खेली. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. यह भी पढ़ें: Netherlands vs Canada ICC CWC League 2 2024 Live Streaming: आज नीदरलैंड और कनाडा के बीच मुकाबला, यहां जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

मैच की बात करें तो मेलबर्न रेनेगेड्स अकादमी जीत के गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ए ने 6 विकेट के नुकशान पर 170 रन बनाए. बांग्लादेश ए की ओर से विकेटकीपर परवेज़ हुसैन इमोन ने 48 गेंदों में 69 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. परवेज़ हुसैन इमोन ने अपनी इस पारी एम् 7 चौके और दो छक्के जड़े. इसके अलावा अकबर अली और शमीम हुसैन ने क्रमशः 21 और 25 रन बनाए. वहीं मेलबर्न रेनेगेड्स अकादमी की ओर से मैट हेनिंग ने सबसे ज्यादा 4 ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा टायलर पियर्सन ने दो विकेट झटके. जवाब में मेलबर्न रेनेगेड्स अकादमी की टीम 93 रनों पर सिमट गई. मेलबर्न रेनेगेड्स अकादमी की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही. अनुभवी बल्लेबाज जोशुआ ब्राउन, युवा स्टार बल्लेबाज मैकेंज़ी हार्वे और कप्तान विल सदरलैंड अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. मेलबर्न की ओर से मार्कस हैरिस ने सबसे ज्यादा 18 रन बनाए.

वहीं बांग्लादेश ए टीम के गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी की. रकीबुल हसन ने 3. 2 ओवर ने 21 रन देकर तीन विकेट चटकाए, इसके अलावा रिपोन मोंडोल ने भी 3. ओवर ने 12 रन देकर तीन विकेट झटके. अल इस्लाम और अबू हैदर के खाते में दो-दो विकेट गए. बांग्लादेश ए अपनी मेलबर्न रेनेगेड्स अकादमी को 77 रन से हराकर एक तरफा जीत दर्ज की.

Share Now

संबंधित खबरें

Bangladesh Beat Sri Lanka, 3rd T20I Match 2025 Video Highlights: कोलंबो में बांग्लादेश ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, 2-1 से किया सीरीज पर कब्जा; यहां देखें SL बनाम BAN मैच का पूरा हाइलाइट्स

Bangladesh Beat Sri Lanka, 3rd T20I Match 2025 Scorecard: कोलंबो टी20 मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर रचा इतिहास, 2-1 से किया सीरीज पर कब्जा; यहां देखें SL बनाम BAN मैच का स्कोरकार्ड

Sri Lanka vs Bangladesh, 3rd T20I Match 2025 1st Inning Scorecard: कोलंबो टी20 मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को दिया 133 रनों का टारगेट, महेदी हसन ने चटकाए 4 विकेट; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? कोलंबो में श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के बीच तीसरे टी20 मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

\