OTD: 9 जुलाई क्रिकेट इतिहास का सुनहरा दिन; जब इस दिन जन्मे दो दिग्गज सितारे, फैंस के दिलों पर किया राज

नवंबर 2009 में अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले वाटलिंग ने अपने करियर में 75 टेस्ट खेले, जिसकी 117 पारियों में आठ शतक और 19 अर्धशतक के साथ 3,790 रन बनाए. इसके अलावा 28 वनडे मुकाबलों में उन्होंने पांच अर्धशतक के साथ 573 रन बनाए. वाटलिंग पांच टी20 मैच भी खेले, जिसमें महज 38 रन ही बना सके.

क्रिकेट का बल्ला और गेंद (Photo credit: Wikimedia Commons)

क्रिकेट जगत में '9 जुलाई' का दिन बेहद खास है. इसी दिन दो ऐसे क्रिकेटर्स का जन्म हुआ, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी गहरी छाप छोड़ी। आइए, इनके बारे में जानते हैं.

शॉन मार्श: 9 जुलाई 1983 को नैरोगिन (ऑस्ट्रेलिया) में जन्मे शॉन मार्श का परिवार खेल से ही जुड़ा है. उनके पिता ज्योफ मार्श और भाई मिशेल मार्श नामी क्रिकेटर हैं। वहीं, बहन मेलिसा मार्श बास्केटबॉल में देश का नाम रोशन कर चुकी हैं.

जून 2008 में इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले शॉन मार्श ने अपने टेस्ट करियर में कुल 38 मैच खेले, जिसकी 68 पारियों में उन्होंने छह शतक और 10 अर्धशतक के साथ 34.31 की औसत से 2,265 रन बनाए.

वहीं, 73 वनडे मुकाबलों में शॉन मार्श ने 2,773 रन जोड़े, जिसमें 7 शतक और 15 अर्धशतक शामिल रहे. इसके अलावा, मार्श ने 15 टी20 मैच भी खेले, जिसमें 255 रन अपने नाम किए.

शॉन मार्श ने आईपीएल में भी अपना लोहा मनवाया। उन्होंने साल 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए 'ऑरेंज कैप' अपने नाम की. शॉन और मिशेल मार्श, भाइयों की ऐसी जोड़ी है, जिसने आईपीएल में शतक जड़े.

बीजे वाटलिंग: न्यूजीलैंड के इस क्रिकेटर का जन्म 9 जुलाई 1985 को डरबन (दक्षिण अफ्रीका) में हुआ था. वह महज 10 साल की उम्र में अपने परिवार के साथ न्यूजीलैंड चले गए थे. वाटलिंग का नाम दुनिया के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर-बल्लेबाजों में शुमार है। वह न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर हैं.

बीजे वाटलिंग न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले विकेटकीपर हैं. वाटलिंग वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली टीम का भी हिस्सा रहे.

नवंबर 2009 में अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले वाटलिंग ने अपने करियर में 75 टेस्ट खेले, जिसकी 117 पारियों में आठ शतक और 19 अर्धशतक के साथ 3,790 रन बनाए. इसके अलावा 28 वनडे मुकाबलों में उन्होंने पांच अर्धशतक के साथ 573 रन बनाए. वाटलिंग पांच टी20 मैच भी खेले, जिसमें महज 38 रन ही बना सके.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 1st ODI Match Stats And Preview: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\