IPL 2021 को लेकर बड़ी खबर, इस दिन शुरू हो सकता टूर्नामेंट

बता दें कि आईपीएल को लेकर बड़ी खबर आ रही है. सूत्रों के अनुसार, आईपीएल 2021 के बाकी बचे हुए मैच 17 सितंबर से शुरू होने वाले हैं और फाइनल मुकाबला 10 अक्‍टूबर को खेला जा सकता है. बीसीसीआई ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2021) के चलते शेड्यूल का ऐलान अभी नहीं किया. कैरेबियन प्रीमियर लीग 28 अगस्‍त से 19 सितंबर तक खेली जाएगी.

आईपीएल ट्रॉफी (Photo Credits: IANS)

मुंबई: शनिवार को हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की विशेष आम बैठक (AGM) में फैसला लिया गया कि आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बाकी बचे मैचों का आयोजन सितंबर में किया जा सकता है. कोरोना के मामले सामने आने के कारण आईपीएल को बीच में ही स्थगित कर दिया गया था. ऐसे में लीग के सिर्फ 29 मुकाबले ही हो पाए थे. अब बाकी बचे हुए 31 मैच यूएई में आयोजित किए जाएंगे. IPL 2021: आईपीएल को लेकर आई बड़ी खबर, यूएई में सितंबर-अक्टूबर में आयोजित होंगे बाकी बचे मैच

बता दें कि आईपीएल को लेकर बड़ी खबर आ रही है. सूत्रों के अनुसार, आईपीएल 2021 के बाकी बचे हुए मैच 17 सितंबर से शुरू होने वाले हैं और फाइनल मुकाबला 10 अक्‍टूबर को खेला जा सकता है. बीसीसीआई ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2021) के चलते शेड्यूल का ऐलान अभी नहीं किया. कैरेबियन प्रीमियर लीग 28 अगस्‍त से 19 सितंबर तक खेली जाएगी.

इसी वजह से वेस्‍टइंडीज बोर्ड से इस लीग को 7 से 10 दिन पहले कराने को लेकर चर्चा की जा रही है. ताकि उस लीग में खेलने वाले आईपीएल खिलाड़ी यूएई पहुंच सके. खबरों की माने तो बीसीसीआई अगले 10 दिनों में शेड्यूल का ऐलान कर सकती है.

इस साल भारत में होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर भी चर्चा की जा रही है. इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर बीसीसीआई आईसीसी से भी बात करेगा. बयान में आगे कहा है, 'बीसीसीआई की एसजीएम ने पदाधिकारियों को आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 की मेजबानी पर उचित फैसला लेने के लिए आईसीसी से समय बढ़ाने का अनुरोध किया है'. 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होना है.

बता दें कि फिलहाल भारतीय टीम 18 जून को होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारियों में जुटी है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला होगा. डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलना है.

Share Now

संबंधित खबरें

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Streaming In India: भारत अंडर19 बनाम बांग्लादेश अंडर19 के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Virat Kohli ICC ODI Ranking: आईसीसी वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ टॉप बल्लेबाज बने विराट कोहली, 3 साल बाद हासिल किया ये मुकाम

वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत के अलगाव की खबरों पर इंटरनेट पर चर्चा, सोशल मीडिया यूजर्स ने बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मनहास का नाम घसीटा

\