भुवनेश्वर कुमार और अमित मिश्रा चोट की वजह से IPL 2020 से हुए बाहर
भुवनेश्वर कुमार (Photo Credits: Getty Images)

IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के शुरूआती मुकाबलों में मिली हार के बाद पटरी पर लौटी सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम को बड़ा झटका लगा है. जी हां टीम के घातक तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) हिप इंजरी के चलते आईपीएल 2020 (IPL 2020) के पुरे सीजन से बाहर हो गए हैं. वहीं खबरों की मानें तो इस चोट की वजह से भुवनेश्वर कुमार आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे से भी बाहर हो सकते हैं. टीम इंडिया को दिसंबर-जनवरी माह में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज खेलनी है.

भुवनेश्वर कुमार के अलावा दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के अनुभवी स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा (Amit Mishra) भी कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ खेले गए मैच में चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2020 के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं. मिश्रा आईपीएल के 16वें मैच में नीतीश राणा (Nitish Rana) का कैच लेने के प्रयास में चोटिल हुए थे. इस मुकाबले में उन्होंने दो ओवर की गेंदबाजी करते हुए 14 रन देकर 1 सफलता प्राप्त की थी.

यह भी पढ़ें- यहां पढ़ें IPL इतिहास में बिना विकेट गंवाए किन तीन टीमों ने हासिल किए हैं सबसे बड़ा लक्ष्य

आईपीएल 2020 में भुवनेश्वर कुमार ने जहां चार मैच खेलते हुए हैदराबाद के लिए तीन विकेट चटकाए हैं, वहीं अमित मिश्रा ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए इस सीजन में तीन मैच खेलते हुए तीन सफलता प्राप्त किए हैं. आईपीएल 2020 में भुवनेश्वर कुमार ने कुल 14.1 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 99 रन खर्च किए, वहीं अमित मिश्रा ने इस सीजन में कुल 10 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 72 रन खर्च किए.